शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
स्टील कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने दो श्रृंखलाओं में 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 15 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत करेगा। बैंक 15 सितंबर को एक्सचेंजों पर कारोबार शुरू करेगा। बैंक का फाइनल इश्यू प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ऑफर फॉर सेल के जरिये प्रोमोटर जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स में 5.9% हिस्सेदारी बेचेंगे। प्रमोटर्स लक्ष्मी देवी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रितु अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल और मनीष गुप्ता 15-16 सितंबर को ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में 57,04,652 इक्विटी शेयर या 5.9% हिस्सेदारी बेचेंगे।
कंपनी को 447.81 करोड़ रुपये के एडवांस परचेस ऑर्डर मिले हैं। इसमें भारत संचार निगम (BSNL) से 341.26 करोड़ रुपये और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) से 106.55 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल हैं।
Glaxosmithkline Pharmaceuticals
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 34.63 लाख इक्विटी शेयर या 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 6.4 प्रतिशत से घटकर 4.35 प्रतिशत रह गई।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये कंपनी में 13,77,726 इक्विटी शेयर या 0.6% हिस्सेदारी खरीदी। ये शेयर 845 रुपये प्रति शेयर की औसत मूल्य पर खरीदे गए। हालांकि प्रमोटर टीवीएस सुंदरम फास्टनर्स ने 845.09 रुपये प्रति शेयर की औसत मूल्य पर 24.7 लाख शेयर बेचे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)