शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपनी रेपो आधारित लेंडिंग रेट (आरबीएलआर) को तत्काल प्रभाव से 7.25 प्रतिशत से बदलकर 7.75 प्रतिशत कर दिया है। कल आरबीआई पॉलिसी की घोषणा के बाद बैंक द्वारा ये कदम उठाया गया है।
सरकारी बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 9 जून से संशोधित कर 7.40 प्रतिशत कर दिया है। पहले ये रेट 6.90 प्रतिशत था। आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा के बाद बैंक द्वारा ये कदम उठाया गया है।
विप्रो और सर्विसनाउ (ServiceNow) ब्राजील स्थित पेट्रोब्रास के डिजिटल कामकाज में मदद करेंगे। आईटी सेवा कंपनी और सर्विसनाउ ब्राजील में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी पेट्रोब्रास को अपने कामकामज को डिजिटल तरीके से अपडेट करने, इंटरनल यूजर्स के लिए सर्विस लेवल बढ़ाने और लागत घटाने में मदद करेंगी।
टाटा पावर सोलर ने ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल इंडिया के लिए ईपीसी प्रोजेक्ट शुरू किया। सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर ने राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल इंडिया के लिए 450 मेगावाट का ईपीसी प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है।
रेल विकास निगम Kyrgyz Republic में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का काम करेगा।। रेल विकास निगम (आरवीएनएल) ने Kyrgyz Republic में बुनियादी ढांचा विकसित करने से संबंधित परियोजनाओं का काम करने के लिए "Kyrgyzindustry" के साथ एक करार किया है।
प्रोमोटर ने कंपनी में अतिरिक्त 2.5 लाख शेयर खरीदें हैं। इसके साथ ही प्रोमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 2.03 प्रतिशत से बढ़कर 2.27 प्रतिशत हो गई है।
BLS International Services
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने 120 करोड़ रुपये में ZMPL का अधिग्रहण किया। इसके साथ ही BLS International भारत में सबसे बड़ा बिजनेस करेसपॉन्डेंट (बीसी) नेटवर्क बन गया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)