Credit Cards

इस सीमेंट स्टॉक में होगी जोरदार कमाई, डीलिंग रूम्स को इस शेयर में 80 रुपये के अपसाइड की है उम्मीद

बाजार में आज ICICI Bank, Infosys, HDFC Bank ने जोश भरा और मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी नजर आई

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
डीलर्स ने आज इस सीमेंट स्टॉक में BTST Strategy अपनाने की सलाह दी है और 50-80 रुपये की अपसाइड की उम्मीद जताई है

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

आज कैसा रहा बाजार


बाजार में आज खरीदारी का जोश देखने को मिला है। निफ्टी आज इंट्राडे में16000 के पार निकला। आज बाजार में ICICI Bank, Infosys, HDFC Bank ने जोश भरा। मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी रौनक नजर आई। आज ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा रफ्तार देखने को मिली।

वहीं बैंक, फाइनेंशिल शेयरों का आज जलवा रहा। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM करता हुआ नजर आया। दूसरी तरफ अच्छे Q1 अपडेट के बाद बजाज फाइनेंस निफ्टी का TOP TRADED STOCK बना और ये करीब 3 परसेंट ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया।

भरेगी सरकार की तिजोरी, बाकी बचे वित्तीय वर्ष में कच्चे तेल पर टैक्स से मिलेंगे 12 अरब रुपयेः मूडीज

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

Ultratech Cement

बाजार की आज अच्छी चाल को देखते हुए डीलिंग रूम्स में उत्साह नजर आया। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले के कहा कि आज डीलर्स ने दिग्गज सीमेंट स्टॉक में दांव लगाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि डीलर्स ने इस स्टॉक में btst strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इसमें 50-80 रुपये की अपसाइड देखने को मिलेगी। आज वैसे भी सीमेंट स्टॉक्स में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

Adani Ports

दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलिंग रूम्स में अडानी पोर्ट्स में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने इस शेयर में पोजीशनल टारगेट के रूप में 700-725 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज इसमें 5 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। इसके साथ ही इसमें आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 06, 2022 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।