Credit Cards

Taking Stock | 2021 में बाजार 20% की बढ़त के साथ हुआ बंद, जनवरी सीरीज की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, जानिए सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल के विनोद नायर का कहना है कि बाजार को मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना और रिफॉर्म के लिए उठाए गए कदम से सपोर्ट मिलेगा.

अपडेटेड Dec 31, 2021 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि निफ्टी के लिए ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटीव नजर आ रहा है।

लगातार 2 हफ्तों तक दायरे में कारोबार करने के बाद 2021 में आखिरी दिन दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथों में आती दिखी और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार ने जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और तेजी आती गई।

चौतरफा खरीदारी के दम पर कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। आज सेसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 17,354.05 के स्तर पर बंद हुआ।

आज खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1,129.51 अंक यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 350.25 अंक यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ है।


जियोजित फाइनेंशियल के विनोद नायर का कहना है कि कोरोना के एक के बाद एक नए वैरिएंट से जुड़ी चुनौतियों के बीच 2021 में मजबूत रिकवरी देखने को मिली और बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी, अच्छी इकोनॉमी रिकवरी, टीकाकरण में तेजी और भारतीय चीजों और सेवाओं के लिए बढ़ती मांग के चलते भारत ने अपने अधिकांश ग्लोबल पीयर्स की तुलना मे बेहतर प्रदर्शन किया।

उन्होंने आगे कहा कि ओमीक्रोन से जुड़े खतरे के बावजूद उम्मीद है कि घरेलू बाजार में मजबूती बनी रहेगी । बाजार को मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना और रिफॉर्म के लिए उठाए गए कदम से सपोर्ट मिलेगा।

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपये को 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये , आइए डालतें है 147 रुपये से 9928 रुपये के इसके सफर पर एक नजर

टेक्निकल व्यू

Motilal Oswal Financial के चंदन तपड़िया का कहना है कि निफ्टी ने आज डेली और वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडल फॉर्मेशन के साथ 50 DMA के स्तर पार कर लिया। निफ्टी को 17500-17777 की तरफ जाने के लिए 17300 के ऊपर टिकना होगा। वहीं इसके लिए सपोर्ट अब ऊपर की तरफ फिसकर 17,250 और 17,100 की तरफ आ गया है।

2021 में कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन

2021 में बीएसई सेसेंक्स और निफ्टी में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली। 19 अक्टूबर 2021 को सेसेंक्स ने 62,245.43 और निफ्टी ने 18,604.45 का लेवल छुआ। इस अवधि में दिग्गज शेयरो की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा। 2021 में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 37 फीसदी और 61 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो साल 2021 में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई पावर और मेटल इंडेक्स में 60 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बीएसई आईटी, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

3 जनवरी को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Choice Broking के पलक कोठारी का कहना है कि इंडेक्स 21 और 50-HMA के ऊपर करोबार कर रहा है जो काउंटर में मजबूती का संकेत है। हालांकि STOCHASTIC औऱ MACD जैसे मोमेंटम इंडिकेटर डेली टाईम फ्रेम पर पॉजिटीव क्रॉस ओवर के साथ कारोबार कर रहे है।

वर्तमान में निफ्टी के लिए 17,150 के आसपास सपोर्ट है जबकि 17,450 के लेवल पर रजिस्टेंस है। यह रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी 17,550-17,700 की तरफ जा सकता है। दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी के लिए34,800 के स्तर पर सपोर्ट है जबकि 35,800 के स्तर पर रजिस्टेंस है।

Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि निफ्टी के लिए ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटीव नजर आ रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17200 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है जो इसके लिए एक पॉजिटीव संकेत है। नियर टर्म में निफ्टी के लिए 17500 का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 17,200 पर इमीडिएट सपोर्ट और 17500 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 35,000 इमीडिएट सपोर्ट और 36,000 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।