Taking Stock | बाजार में हफ्ते की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 241 और सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि 15 मार्च को निफ्टी सबसे पहले इंफ्लेशन के आंकड़ों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा रूस-यूक्रेन वार और ग्लोबल मार्केट के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.

अपडेटेड Mar 14, 2022 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली टाईम फ्रेम पर एक फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट दिया है जो और तेजी आने के संकेत है.

बाजार ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की है। लगातार 5वें दिन सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। कारोबार के अंत सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 56,486.02 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 16,871.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी हुई तो रियल्टी, फार्मा और मेटल में मुनाफावसूली दिखी।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल रही है इसकी वजह यह है कि अब निवेशक टैक्टिकल सेल से टैक्टिकल बाय पर शिफ्ट हो रहे हैं। कमोडिटीज की कीमतों में नरमी के चलते एक बार फिर हमें निवेश बढ़ता दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एफआईआई की सेलिंग और क्रूड की तेजी थमती नजर आ गई है। उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन के मामले में हो रही कूटनीतिक प्रगति के चलते यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। जिसके चलते भारतीय बाजार तुलनात्मक रुप से बेहतर प्रदर्शन करता नजर आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में निवेशक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत में भी WPI में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन बाजार ने इसे बहुत अहमियत नहीं दी।


जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Equity 99 के राहुल शर्मा का कहना है कि इस महीने भी बाजार में काफी वोलैटिलिटी रहने की संभावना है। बाजार की नजर यूएस फेड की ब्याज दरों से संबंधित नीति पर रहेगी। इसके अलावा घरेलू इंफ्लेशन आंकड़ो पर भी बाजार की नजर रहेगी। रूस-यूक्रेन वार भी बाजार की चाल पर अपना असर दिखाएगा ।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में बाजार की दिशा के निर्धारण में एलआईसी के आईपीओ का भी अहम योगदान होगा। निवेशकों को सलाह है कि वह स्थितियों के साफ हो जाने पर ही नई पोजिशन लें और अपनी पोजिशन पर स्टॉपलॉस जरुर लगाएं। निफ्टी के लिए 16,800 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर इंट्राडे में यह लेवल टूटता है तो निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 16690 और फिर उसके बाद 16,600 पर होगा। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,000 पर पहली बाधा नजर आ रही है । अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ देता है तो फिर 17,100- 17,220 का स्तर देखने को मिल सकता है।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली टाईम फ्रेम पर एक फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट दिया है जो और तेजी आने के संकेत है। इसके अलावा निफ्टी अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर चला गया है। यह भी एक बुलिश सेटअप है। जब तक निफ्टी इस चैनल के ऊपर बना रहता है तब तक ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,650 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं इसके लिए 17,000 पर रजिस्टेंस है।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि 15 मार्च को निफ्टी सबसे पहले इंफ्लेशन के आंकड़ों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा रूस-यूक्रेन वार और ग्लोबल मार्केट के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। क्योंकि निफ्टी ने 16800 की बड़ी बाधा तोड़ दी है ऐसे में यह हमें 17,100 के ऊपर जाता नजर आ सकता है। अगर किसी स्थिति में निफ्टी में गिरावट आती है तो 16,700 पर इसके लिए इमीडिएट सपोर्ट है। बाजार में इस समय सेक्टर और स्टॉक पर खास ध्यान देनें की जरुरत है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 14, 2022 5:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।