Taking Stock : इंट्राडे की सारी बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बाजार के ओवर ऑल ढ़ांचे से संकेत मिलता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 15,500-15,900 की रेंज में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jul 01, 2022 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में बिकवाली के कारण आज कमजोर क्लोजिंग देखने को मिली। हालांकि आईटी और रियल्टी स्टॉक में आई खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला

जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में बिकवाली रही । सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए । सेंसेक्स 111 प्वाइंट गिरकर 52 हजार 908 पर और निफ्टी 28 प्वाइंट गिरकर 15 हजार 752 पर बंद हुआ । मिडकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली । वहीं विंडफॉल टैक्स की खबरों से एनर्जी शेयर में काफी गिरावट रही। एनर्जी इंडेक्स करीब 4 फीसदी गिरकर बंद हुए । सबसे ज्यादा दबाव PSE,मेटल शेयरों पर रहा तो सबसे ज्यादा तेजी FMCG,रियल्टी, फार्मा शेयरों में देखने को मिली । बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी दिखी।

निफ्टी बैंक 114 प्वाइंट चढ़कर 33,539 पर बंद हुआ है। मिडकैप 135 प्वाइंट चढ़कर 26,587 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरो में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 में खरीदारी रही। रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 79.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

04 जुलाई को कैसी रहेगी बाजार की चाल


BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी ने इस हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की थी लेकिन वह अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। इस पूरे हफ्ते बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन दोनों साइड में भारी स्विंग देखने को मिला।

निफ्टी के लिए नियर टर्म सपोर्ट 15,700-15,660 के करीब स्थित था। हालांकि 1 जुलाई को निफ्टी ने अपना यह सपोर्ट तोड़ दिया। अब इसके लिए 15500 के करीब सपोर्ट नजर आ रहा है । बाजार के ओवर ऑल ढ़ांचे से संकेत मिलता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 15,500-15,900 की रेंज में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। 15,900-16,000 के जोन में पहुंचने पर निफ्टी में बिकवाली का दबाव आता नजर आ सकता है । वहीं अगर निफ्टी 15,600-15,500 की तरफ फिसलता है तो यह खरीदारी का मौका होगा।

Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि इस समय निवेशक दुनिया की आर्थिक स्थिति को लेकर काफी चितिंत है और जिसके चलते किसी भी निगेटिव खबर पर बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में बिकवाली के कारण आज कमजोर क्लोजिंग देखने को मिली। हालांकि आईटी और रियल्टी स्टॉक में आई खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला।

June Auto Sales : Tata Motors की कुल बिक्री 78.4% बढ़ी, कंपनी ने बेचे 3507 इलेक्ट्रिक वाहन

निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक हैमर कैडलिस्टिक फॉर्मेशन बना लिया है। अब इसके लिए 15,700 का लेवल एक ट्रेड डिसाइडर लेवल होगा। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो हमें इसमें 15,850-15,950 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 15,700 के नीचे बना रहता है तो तब तक इसमें दबाव कामय रह सकता है और यह हमें 15,500-15,350 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 01, 2022 6:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।