Tata Motors ने 1 जुलाई 2022 को बताया है कि जून महीने में कंपनी की कुल ब्रिकी सालाना आधार पर 78.4 फीसदी बढ़कर 82,462 यूनिट रही है जबकि कंपनी ने जून 2021 में 46,210 यूनिट बेची थी।
Tata Motors ने 1 जुलाई 2022 को बताया है कि जून महीने में कंपनी की कुल ब्रिकी सालाना आधार पर 78.4 फीसदी बढ़कर 82,462 यूनिट रही है जबकि कंपनी ने जून 2021 में 46,210 यूनिट बेची थी।
जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 82 फीसदी बढ़कर 79,606 यूनिट रही है जो कि जून 2021 में 43,704 यूनिट रही थी। जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री में सालाना आधार पर 87 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह जून 2021 के 24,110 यूनिट से बढ़कर
45,197 यूनिट पर आ गई है।
बता दें कि नोमुरा ने अनुमान लगाया था कि जून 2022 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 77,900 यूनिट रहेगी। लेकिन कंपनी की इस अवधि में कुल वास्तविक बिक्री 82462 यूनिट रही है। यानी जून 2022 में कंपनी की कुल बिक्री अनुमान से बेहतर रही है।
जून 2022 में Tata Motors की कमर्शियल बिक्री सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर जून 2021 के 22,100 यूनिट से बढ़कर 37,265 यूनिट पर आ गई है जबकि मध्यम और हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 75 फीसदी की बढ़त के साथ 5,243 यूनिट से बढ़कर 9,191 यूनिट पर पहुंच गया है।
Tata Motors ने बताया है कि जून 2022 में कंपनी ने 3,507 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की है जबकि जून 2021 में कंपनी ने 658 यूनिट की बिक्री की थी।
जानिए जून में कैसी रहे दूसरे कंपनियों के बिक्री आंकड़े
जून में SML Isuzu की कुल बिक्री सालाना आधार पर 412 फीसदी की बढ़त के साथ 1,322 यूनिट रही थी जो कि जून 2021 में 258 यूनिट रही थी।
Escorts की ट्रैक्टर बिक्री
जून 2022 में एक्सकॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री 19.8 फीसदी घटकर 10,051 यूनिट रही है जो कि जून 2021 में 12,533 यूनिट पर रही थी। Escorts ने कहा है कि पिछले साल के हाई बेस के कारण इंडस्ट्री के होल सेल पर ब्रिकी पर प्रभाव पड़ा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।