Credit Cards

June Auto Sales | 6% बढ़ी Maruti Suzuki की बिक्री, जानिए कैसे रहे दूसरी कंपनियों के बिक्री आंकड़े

जून में Maruti Suzuki का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़त के साथ 23,833 यूनिट रहा है। 2021 के जून महीने में कंपनी ने 17,020 यूनिट बिक्री की थी

अपडेटेड Jul 01, 2022 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1.3 लाख यूनिट रही है जो कि 2021 के जून महीने में 1.30 लाख यूनिट पर रही थी।

देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki ने शुक्रवार को 1 जुलाई 2022 को अपने जून महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,55,857 यूनिट रही है। इस अवधि में कंपनी ने डीलर को 1,47,368 यूनिट डिस्पेंच किए है। बता दें कि साल 2021 के जून महीने में कंपनी ने कुल 1.47 लाख यूनिट बेची थी।

जून महीने में Maruti Suzuki की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1.22 लाख यूनिट रही है जो कि 2021 के जून महीने में 1.24 लाख यूनिट रही थी।

जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1.3 लाख यूनिट रही है जो कि 2021 के जून महीने में 1.30 लाख यूनिट पर रही थी।


जून में Maruti Suzuki का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़त के साथ 23,833 यूनिट रहा है। 2021 के जून महीने में कंपनी ने 17,020 यूनिट बिक्री की थी।

सरकार और आरबीआई दोनों की नजरें रुपये की चाल पर: वित्त मंत्री

मारुति सुजुकी ने अपने एक बयान में कहा है कि इलेक्ट्रोनिक कलपुर्जों के शॉर्टेज की वजह से जून महीने के उतपादन में बहुत मामूली असर पड़ा है। कंपनी ने इस चुनौती से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए है।जून महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट तिमाही आधार पर अपने सर्वोच्च स्तर पर रहा है।

जानिए जून में कैसे रहे Atul Auto और VST Tillers के बिक्री आंकड़े

Atul Auto

जून 2022 में अतुल ऑटो कुल 1,818 यूनिट की बिक्री की है जबकि जून 2021 में कंपनी ने 724 यूनिट बेचें थे।

VST Tiller

जून2022 में VST Tiller की पावर टिलर बिक्री सालाना आधार पर 25.2 फीसदी बढ़कर 3,769 यूनिट रही है जो कि कंपनी ने जून 2021 में 3,010 यूनिट पावर टिलर बेचे थे। जून में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 36.5% घटकर 589 यूनिट रही है जो कि जून 2021 में 927 यूनिट रही थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।