अब वॉट्सऐप पर दिखेगा विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन फीचर भी होगा शुरू; जानिए Meta का पूरा प्लान

WhatsApp ads: Meta अब वॉट्सऐप में विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन शुरू कर रहा है। इसका मकसद चैनल प्रमोशन और पेड कंटेंट से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाना है। जानिए वॉट्सऐप में कहां और कैसे दिखेंगे ऐड।

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement
Meta अब WhatsApp में प्रमोटेड चैनल्स भी लॉन्च कर रही है।

अब आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) पर भी ऐड दिखने वाले हैं। वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta ने 16 जून को ऐलान किया कि वह आने वाले महीनों में WhatsApp पर विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन फीचर शुरू करेगी, ताकि वह अपनी सबसे महंगी खरीद को मुनाफे में बदल सके।

ये विज्ञापन WhatsApp के अपडेट्स टैब में दिखेंगे, जिसमें चैनल्स (ब्रॉडकास्ट फीचर) और स्टेटस (24 घंटे में गायब होने वाला कंटेंट) शामिल हैं। WhatsApp ने बताया कि 2023 में शुरू हुए इस अपडेट्स टैब को अब तक 1.5 अरब से ज्यादा यूज़र इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या पर्सनल चैट में भी दिखेंगे विज्ञापन?


WhatsApp ने साफ किया कि यूजर्स की पर्सनल चैट, कॉल और स्टेटस अब भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, और उनका इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा। WhatsApp की प्रोडक्ट हेड और वाइस प्रेसिडेंट एलिस न्यूटन-रेक्स ने कहा, “अगर आप WhatsApp को सिर्फ पर्सनल चैट के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये विज्ञापन नहीं दिखेंगे।”

Status में आने वाले विज्ञापन Instagram Stories की तरह होंगे, यानी यूजर के दूसरे Status अपडेट्स के बीच में दिखेंगे। यह फीचर चैनल्स और बिजनेस को यह मौका देगा कि वे ऐसा विज्ञापन दिखाएं, जिससे यूजर सीधे उन्हें मैसेज कर सकें या किसी उत्पाद या सेवा के बारे में बातचीत शुरू कर सकें।

विज्ञापन कैसे टारगेट किए जाएंगे?

न्यूटन-रेक्स ने बताया कि इन विज्ञापनों को टारगेट करने के लिए WhatsApp सीमित जानकारी का इस्तेमाल करेगा। जैसे कि यूजर का शहर, देश, भाषा, वे कौन-से चैनल फॉलो करते हैं। अगर कोई यूजर अपने WhatsApp को Meta के Accounts Center से लिंक करता है, तो Meta उनके दूसरे प्लेटफॉर्म्स से जुड़े विज्ञापन प्राथमिकताओं और प्रोफाइल डेटा का भी उपयोग कर सकेगा।

प्रमोटेड चैनल्स और सब्सक्रिप्शन फीचर

Meta अब WhatsApp में प्रमोटेड चैनल्स भी लॉन्च कर रही है। इससे चैनल क्रिएटर्स अपनी रीच बढ़ा सकें। ये चैनल WhatsApp की Channel Directory में "sponsored" लेबल के साथ दिखाई देंगे। इसके साथ ही Meta चैनल मालिकों को सब्सक्रिप्शन आधारित कंटेंट देने का विकल्प भी देगी यानी यूजर मासिक शुल्क देकर एक्सक्लूसिव अपडेट पा सकेंगे। यह पेमेंट Google और Apple के ऐप स्टोर के ज़रिए होगा।

शुरुआत में यह फीचर कुछ चुनिंदा चैनल्स को मिलेगा, उसके बाद धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध होगा।

क्या है Meta की आगे की रणनीति?

Meta ने 2014 में WhatsApp को 19 अरब डॉलर में खरीदा था और तब से विज्ञापन लाने की योजना बनाता रहा है। 2018 में कंपनी ने Status में विज्ञापन लाने की योजना बनाई थी, लेकिन 2020 में यूज़र बैकलैश और प्राइवेसी चिंताओं के चलते इसे टाल दिया गया।

बाद में Meta ने बिज़नेस मैसेजिंग पर फोकस किया, जो अब अरबों डॉलर का कारोबार बन चुका है। कंपनी के अनुसार, अब जब क्लिक-टू-व्हाट्सऐप और पेड मैसेजिंग स्केल हो गए हैं, तो अगला स्वाभाविक कदम यही था कि ऐप के Updates टैब के ज़रिए लोग नए बिजनेस को खोज सकें। Flipkart जैसे ब्रांड पहले से WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह नए फीचर्स उन्हें और ग्राहकों से जुड़ने में मदद करेंगे।

WhatsApp के 3 अरब से ज्यादा मंथली यूजर और छोटे बिजनेस को जोड़ने की आक्रामक रणनीति Meta के रेवेन्यू को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। Meta ने Q1 2025 में $41.4 अरब डॉलर का विज्ञापन रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जो पिछले साल की तुलना में 16.2% ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : SIP Tax Rules: म्यूचुअल फंड से मुनाफे पर कितना और कैसे लगता है टैक्स, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 16, 2025 11:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।