OnePlus Nord 5 Launch: वनप्लस भारत में वनप्लस बड्स 4 वायरलेस ईयरबड्स के साथ नॉर्ड 5 सीरीज के दो नए फोन, वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड सीई 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अपने तीन नए प्रोडक्ट्स OnePlus Nord 5, Nord CE5 और OnePlus Buds 4 की आगामी लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। ये डिवाइस 8 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे लॉन्च किए जाएंगे। आइए आपको बताते हैं नए नॉर्ड सीरीज में क्या हो सकते है खास फीचर्स।
Nord सीरीज में ये होंगे फीचर्स
लॉन्च से पहले टिप्सटर ने दावा किया है कि वनप्लस नॉर्ड 5 में नॉर्ड सीरीज में पहली बार स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का चिपसेट इंटीग्रेट किया जाएगा। नॉर्ड 5 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्लेटफॉर्म पर चलेगा, जिसे 4nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसे LPDDR5X रैम दिया जाएगा।
कंपनी के दावों के अनुसार, यह डिवाइस BGMI को नेटिव 90fps पर चलाने में सक्षम होगा, जिसमें फ्रेम इंटरपोलेशन सपोर्ट 144fps तक मिलेगा। हीटिंग की चिंताओं को दूर करने के लिए, नॉर्ड 5 में क्रायो-वेलोसिटी वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 7,300 mm² का हीट डिसिपेशन एरिया और ग्रेफीन-आधारित थर्मल हैं। जानकारी के मुताबिक ये वही थर्मल है वनप्लस 13 में इस्तेमाल हुए है।
पावर के मामले में नॉर्ड 5 में 7,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो नॉर्ड 4 की 5,500mAh क्षमता से काफी अधिक है। ये फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप आएगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है।
प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा OnePlus Buds 4
OnePlus इस लॉन्च में अपने प्रीमियम ईयरबड्स OnePlus Buds 4 भी रिवील करने वाला है। इस डिवाइस की मुख्य हाइलाइट्स में डुअल ड्राइवर, डुअल DACs, हाई-रेस एलएचडीसी 5.0 के लिए सपोर्ट और 3D Audio शामिल हैं। मोबाइल गेमिंग के शौकीनों के लिए ये ईयरबड्स 47ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड सपोर्ट करेंगे। बड्स 4 जें ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर विकल्पों में उपलब्ध होंगे।