OnePlus 13s launched in India: दमदार प्रोसेसर और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 13s, जानिए खास फीचर्स और कीमत

OnePlus 13s; वनप्लस 13s एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है। इसमें 6.32-इंच की LTPO AMOLED पैनल है जो 10-बिट कलर डेप्थ के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
वनप्लस 13s को भारत में ₹54,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है

Oneplus 13s: वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 13s आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन और फ्लैगशिप हार्डवेयर के साथ यह एक जबरदस्त डिवाइस है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग बैटरी है। यह फोन एक नई 'प्लस की' के साथ आता है जो वनप्लस के फ्लैगशिप फोन में आने वाले अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा करता है। आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स और कितना है इसका प्राइस।

वनप्लस 13s स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले: वनप्लस 13s एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है। इसमें 6.32-इंच की LTPO AMOLED पैनल है जो 10-बिट कलर डेप्थ के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।


प्रोसेसर और स्टोरेज: यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर बेस्ड है जिसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है।

बैटरी: आपको इसमें 5,850mAh की बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। बता दें कि वनप्लस 13 मॉडल में 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: इस फोन में आपको एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है जिसे केवल EIS मिलता है। सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

'प्लस की': वनप्लस एक नई 'प्लस की' (Plus Key) पेश कर रहा है जो एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन के रूप में कार्य करती है। फोन को साइलेंट/रिंग या वाइब्रेट मोड पर रखने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। आप इसका उपयोग LED टॉर्च बटन के लिए भी कर सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम और अपडेट: यह Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 वर्जन पर चलता है और ब्रांड से कम से कम 4 OS अपग्रेड और 6 साल के सिक्युरिटी अपडेट देने की गारंटी डेटा है।

कनेक्टिविटी और डिजाइन: कनेक्टिविटी के लिए आपके पास Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0 और NFC के साथ-साथ 5G नेटवर्क के लिए डुअल-सिम सपोर्ट है। वनप्लस 13s की मोटाई 8.2mm और वजन 185 ग्राम है, जो इसे एक कॉम्पैक्ट और यूज में आसान बनाता है।

क्या है वनप्लस 13s की कीमत?

वनप्लस 13s को भारत में ₹54,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 12GB + 256GB बेस वेरिएंट के लिए है। यदि आप 512GB स्टोरेज वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो यह आपको ₹59,999 का पड़ेगा। वनप्लस 13s भारत में गुलाबी, हरे और ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. यह देश में इसी महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 05, 2025 9:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।