2 दिन की बढ़त के बाद भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार आज हल्के लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी टूटकर 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.00 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 16,240.30 के स्तर पर बंद हुआ।
Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि फार्मा और एफएमसीजी स्टॉक्स के दम पर घरेलू बाजार में यूरोपीय बाजारों के खुलने के पहले यानी दोपहर तक अच्छी मजबूती देखने को मिली। इंग्लैंड में खुदरा महंगाई के बढ़ते आंकड़ों और फेड के चेयरमैन की तरफ से महंगाई को घटाने के आश्वासन ने बाजार का सेंटीमेंट खराब कर दिया। विनोद नायर ने आगे कहा कि आगे हमें ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती नजर आ सकती है। ऐसे में उन सेक्टरों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह होगी जिनपर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का कम से कम असर पड़ सकता है।
कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और इसमें पॉजिटिव मोमेंट कायम रहा लेकिन 16,400 के पास पहुंचने के बाद यह एक बार फिर लड़खड़ा गया और मुनाफावसूली हावी हो गई। हाल में आई बढ़त के इंटरनल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि 18 मई यानी आज का निगेटिव क्लोजिंग एक हल्का ठहराव है। बाजार में शॉर्ट टर्म पुलबैक अभी भी कायम है। निफ्टी के 16,200 के आसपास पहुंचने पर नई खरीदारी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हल्की फुल्की गिरावट को शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के नजरिए से खरीद का मौका समझना चाहिए। निफ्टी का शॉर्ट टर्म टारगेट 16,500 रुपये का है जबकि 16,000 पर इसके लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बाजार शुरुआती बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं रहा और सीमित दायरे में कारोबार करने के साथ हल्की गिरावट पर बंद हुआ। एफआईआई की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली निवेशकों के दिमाग पर हावी है। इसके अलावा बढ़ती ब्याज दरों के कारण ग्रोथ पर दबाव की आशंका भी बाजार सेंटिमेंट पर नेगेटिव असर डाल रही है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक छोटा बियरिश हैमर कैंडलिस्टिक बनाया है जो नियर फ्यूचर में इसके दायरे में बंधे रहने की और संकेत कर रहा है।
डे ट्रेडर्स के लिए 16,200-16,150 पर अब अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़कर ऊपर जाता है तो आगे हमें इसमें 16,400-16,450 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,150 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 6,050-16,000 के स्तर पर जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)