Credit Cards

ये केमिकल स्टॉक मजबूत नतीजों के बाद अपने रिकॉर्ड हाई के करीब, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि पहली तिमाही में कंपनी को सोडा एश और बायकॉर्बोनेट की बिक्री से हुई जबरदस्त कमाई का फायदा मिला है

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
30 जून 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 34.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3995 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 2978 करोड़ रुपये पर रही थी।

30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही के मजबूत नतीजों ने Tata Chemicals के स्टॉक में ईंधन भर दिया है। आज इंट्राडे मे बीएसई पर यह स्टॉक 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाते हुए 1,060 रुपये पर जाता नजर आया।

गौरतलब है कि अभी कल ही यानी 09 अगस्त को कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही टाटा केमिकल (Tata Chemicals) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 86.3 फीसदी बढ़कर 637 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 342 करोड़ रुपये पर रहा था।

इसी तरह 30 जून 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 34.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3995 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 2978 करोड़ रुपये पर रही थी।


30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड एबिटडा 601 करोड़ रुपये से बढ़कर 1015 करोड़ रुपये पर रही है । जो कि 68.9 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।साल -दर -साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड एबिटडा मार्जिन 20.2 फीसदी से बढ़कर 25.4 फीसदी पर रही है।

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि पहली तिमाही में कंपनी को सोडा एश और बायकॉर्बोनेट की बिक्री से हुई जबरदस्त कमाई का फायदा मिला है। इस जोरदार बिक्री के चलते मार्जिन में सुधार आया है। इसकी वजह से कंपनी पहली तिमाही के दौरान कच्चे माल के लागत में हुई बढ़ोतरी से निपटने में काफी हद तक कायम रही है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही टाटा केमिकल के चेयरमैन N Chandrasekaran ने कहा था कि कंपनी अपने टिकाऊ विकास और 2030 तक कॉर्बन उत्सर्जन में 30 फीसदी कटौती करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि टाटा केमिकल देश की एक लीडिंग केमिकल कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में कई तरह के बेसिक और स्पेशियलिटी केमिकल प्रोडक्ट शामिल है। 2022 में यह स्टॉक अब तक 16 फीसदी भागा है। वर्तमान में यह स्टॉक 1,158 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई के आसपास पहुंच गया है। इस स्टॉक ने अपना रिकॉर्ड हाई पिछले साल अगस्त में बनाया था।

आज इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो Tata Chemicals का शेयर 1.35 बजे के आसपास एनएसई पर 121.00 रुपये यानी 12.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1078 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 1,086.55 रुपये का है जबकि दिन का लो 1,010.10 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,158.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 773.35 रुपये पर है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।