Credit Cards

टाटा स्टील का पहली तिमाही में मुनाफा घटा, लेकिन JP MORGAN का कहना है 45% चढ़ सकता है स्टॉक का भाव

TATA STEEL का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 7,765 करोड़ रुपये रहा जबकि कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 63,430 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
JP MORGAN की TATA STEEL पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए कहा कि दूसरी छमाही में कंपनी का कारोबार अच्छा रह सकता है

देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ने टाटा स्टील (TATA STEEL) ने यूरोपीय कारोबार में सुधार के दम पर अनुमान से अच्छे पेश किये। हालांकि टाटा स्टील का मुनाफा सालाना आधार पर घट गया। टाटा स्टील का मुनाफा 20% घटकर 7 हजार 765 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की मार्जिन भी उम्मीद से कहीं बेहतर 23.6% रही। टाटा स्टील ने 25 जुलाई को वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की।

आंकडों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 7,765 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 9,768 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 63,430 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 53,371 करोड़ रुपये रही थी।


सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA घटकर 14,972.8 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 16,109 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन 30.2% से घटकर 23.6% रही।

डिमांड में फिर से होगा इजाफा, क्षमता विस्तार पर खर्च करेंगे 12 हजार करोड़ रुपये- टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के MD और CEO

JP MORGAN की TATA STEEL पर है बुलिश राय

JP MORGAN ने TATA STEEL पर राय व्यक्त करते हुए इस शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य मूल्य 1400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के यूरोप कारोबार में चौतरफा तेजी नजर आई। कंपनी की दूसरी छमाही में कारोबार अच्छा रह सकता है। यूरोप EBITDA/T 365 डॉलर/प्रति टन होने से पहली तिमाही में यूरोपीय कारोबार में मजबूती आई। इस समय भारत में स्टील की कीमतें गिरी हुई हैं। आयात भी कम हो रहा है और डिमांड में स्थिर है।

JP MORGAN द्वारा TATA STEEL पर दिये गये इस टारेगट प्राइस से ये मतलब निकलता है कि ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म को इस स्टॉक में वर्तमान स्तर से शेयर के भाव में 45 प्रतिशत का उछाल आने की उम्मीद है।

आज सुबह 9:18 बजे बीएसई पर टाटा स्टील का स्टॉक 4.45 रुपये या 0.46 प्रतिशत ऊपर 965.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने आज 974.00 रुपये के इंट्रा डे हाई और 963.60 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।

आज 26 जुलाई 2022 को बाजर बंद होने पर Tata Steel का शेयर एनएसई पर 1.17 प्रतिशत या 11.20 रुपये गिरकर 949.50 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।