13 अप्रैल बुधवार को खत्म हुए छुट्टियों वाले सिर्फ 3 कारोबारी सत्रों के छोटे हफ्ते में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। पिछले हफ्ते कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था। महंगाई की ऊंची दर, बॉन्ड यील्ड में जारी बढ़त और रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता ने अब तक प्रगति के किसी संकेत के ना मिलने के चलते बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट हावी रहा। इसके चलते गए हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,108.25 अंक यानी 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 308.65 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,475.7 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ। Bajaj Holdings & Investment, Vodafone Idea, Endurance Technologies, Aditya Birla Fashion & Retail और Union Bank of India मिडकैप इंडेक्स के टॉप लूजर में रहे थे। वहीं Oberoi Realty, Mahindra & Mahindra Financial Services, Hindustan Aeronautics, Aditya Birla Capital, NHPC में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
बीएसई लॉर्जकैप पर नजर डालें तो यह भी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। Pidilite Industries, Hindalco Industries, Interglobe Aviation, Tata Motors - DVR और Tata Motors लॉर्ज कैप के टॉप लूजर रहे थे। वहीं Adani Green Energy, One 97 Communications, Ambuja Cements और Adani Transmission में 5-23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।
वहीं स्मॉलकैप पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी टूटा था। Reliance Capital, Tejas Networks, Mrs. Bectors Food Specialities, Religare Enterprises, L&T Technology Services, KBC Global और Persistent Systems में 8-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं दूसरी तरफ Shiva Cement, Sandur Manganese और Iron Ores, Gujarat Ambuja Exports और Siyaram Silk Mills 20 फीसदी से ज्यादा भागे थे।
बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 6,334.63 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। जबकि डीआईआई ने 1,794.36 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी। अप्रैल महीने में अब तक एफआईआई ने 10,762.38 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं डीआईआई ने 5,772.11 करोड़ रुपये की खरीदारी की है ।
अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो 13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई आईटी और टेलिकॉम इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि मेटल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट रही लेकिन इसी दौरान बीएसई का पावर इंडेक्स 5.2 फीसदी भागा है।
सेंसेक्स पर नजर डालें तो Reliance Industries के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । उसके बाद Infosys, HDFC Bank और Housing Development Finance Corporation ने सबसे ज्यादा मार्केट कैप गवांई। दूसरी तरफ ICICI Bank, Sun Pharmaceutical Industries और ITC में सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू बढ़त देखने को मिली।
फोरेक्स मार्केट पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली । डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे फिसलकर 76.18 के स्तर पर बंद हुआ जबकि 8 अप्रैल को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.90 के स्तर पर बंद हुआ था।