Kaynes Technology India ने मार्केट रेगुलेटर सेबी में अपने आईपीओ का आवेदन दाखिल कर दिया हैं। इस आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि आईपीओ के ऑफऱ फॉर सेल हिस्से के तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक और प्रोमोटर अपने 72 लाख शेयर बेचेंगे।
Kaynes Technology India ने मार्केट रेगुलेटर सेबी में अपने आईपीओ का आवेदन दाखिल कर दिया हैं। इस आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि आईपीओ के ऑफऱ फॉर सेल हिस्से के तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक और प्रोमोटर अपने 72 लाख शेयर बेचेंगे।
इस ऑफर फॉर सेल में Ramesh Kunhikannan 37 लाख शेयर बेचेंगे जबकि Freny Firoze Irani अपने 35 लाख शेयर बेचेंगे। बता दें कि कंपनी में Ramesh Kunhikannan की हिस्सेदारी 87.14 फीसदी है जबकि Freny Firoze Irani की हिस्सेदारी 11.36 फीसदी है।
कहां होगा आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल
इस आईपीओ में से जुटाए गए पैसे में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। 28 फरवरी 2022 तक कंपनी पर कुल 212.97 करोड़ रुपये का कर्ज है।
इसके अलावा 98.93 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की मैसूर एंड मानेसारी स्थित उत्पादन ईकाईयों के विस्तार पर आने वाले खर्च में किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में कंपनी की 8 उत्पादन ईकाईयां है।
आईपीओ से जुटाई गई इस राशि में से 149.30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की एक शाखा Kaynes Electronics Manufacturing Pvt Ltd से संबंधित निवेश में किया जाएगा। बता दें कि Kaynes Technology की यह शाखा कर्नाटक में अपनी नई उत्पादन ईकाई लगा रही है। इसके अलावा आईपीओ से जुटाए गए इस पैसे में से ही 114.74 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने में किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक कंपनी की नेट वर्किंग कैपिटल जरुरत 253.92 करोड़ रुपये थी।
DAM Capital Advisors और IIFL Securities इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
क्या करती है कंपनी
Kaynes एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेस का कारोबार करती है। कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रीयल, एयरोस्पेस, डिफेंस, आउटरस्पेस, न्यूक्लियर, मेडिकल, रेलवे, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी और दूसरे सेक्टरों को अपनी सेवाएं देती है। कंपनी भारत सहित दुनिया के 20 देशों में कारोबार करती है।
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की आय 420.63 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2020 में 368.24 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का मुनाफा 9.73 करोड़ रुपये था जबकि वित्त वर्ष 2020 में ये 9.36 करोड़ रुपये था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।