Credit Cards

Zomato में बिकवाली का दौर हुआ खत्म, स्टॉक में आगे 73% तक की तेजी मुमकिन : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज

Kotak Institutional का यह अनुमान जेफरीज के अनुमान से मिलता जुलता है। जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए 12 महीने का टारगेट 100 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Institutional की एनालिस्ट गरिमा मिश्रा का कहना है कि अब इस स्टॉक में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है

जेफरीज के बाद अब घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) भी Zomato के पक्ष में आवाज उठाता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरुआत में जेफरीज ने कहा था कि Zomato वर्तमान स्तर से ज्यादा बेहतर वैल्यूएशन का हकदार है। इसी तर्ज पर अब कोटक का कहना है कि Zomato की बिकवाली का दौर खत्म हो चुका है और अब इस स्टॉक में तेजी आएगी। कोटक ने इस स्टॉक की रेटिंग ‘add’ से अपग्रेड करके ‘buy’ करते हुए इसके लिए 79 रुपये का लक्ष्य दिया है।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाल ही में इस स्टॉक में शेयरों के लॉक-इन पीरियड की एक्सपायरी के कारण बिकवाली आई थी। अब यह बिकवाली पूरी हो चुकी है। एक्सापायरी के बाद के 2 कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी टूटा है। उसके बाद से इसमें स्थिरता आई है और निचले स्तरों से इसमें कुछ खरीदारी भी लौटती दिखी है।

Kotak Institutional की एनालिस्ट गरिमा मिश्रा का कहना है कि अब इस स्टॉक में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है और वर्तमान भाव से आगे इस स्टॉक में तेजी आने की संभावना दिख रही है। गरिमा मिश्रा का कहना है कि आगे इस स्टॉक में 79 रुपये का स्तर से आसानी से देखने को मिल सकता है जो वर्तमान स्तर से इसमें 53 फीसदी की अपसाइड दिखाता है।


करेक्शन के बाद अब आईटी शेयर नजर आ रहे अच्छे, इनमें आगे दिखेगी तेजी : CLSA के विकास जैन

Kotak Institutional का यह भी मानना है कि अगले एक दशक में Zomato के फूड डिलिवरी कारोबार में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी। बाजार में फूड डिलिवरी कारोबार के लिए बेहतर संभावनाएं हैं। इसके साथ ही कंपनी की डिलीवरी क्षमता भी मजबूत है। जिसका फायदा मिलता नजर आएगा।

बता दें कि Kotak Institutional का यह अनुमान जेफरीज के अनुमान से मिलता जुलता है। जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए 12 महीने का टारगेट 100 रुपये कर दिया है। जेफरीज का मानना है कि वर्तमान स्तर से इस स्टॉक में अगले 12 महीनों में 119 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि इसके विपरीत वैल्यूएशन गुरु अश्वस्थ दामोदर का मानना है कि Zomato के शेयरों की सही कीमत 35 रुपये प्रति शेयर के आसपास है।

फिलहाल 12.10 बजे के आसपास Zomato का शेयर एनएसई पर 1.25 रुपये यानी 2.84 फीसदी की बढ़त के साथ 47 रुपये के आसपास नजर आ रहे है। आज का इस शेयर का डे लो 44.55 रुपये का और डे हाई 47.15 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक लो 40.60 रुपये और 52 वीक हाई 169 रुपये का है। स्टॉक का वॉल्यूम 98,059,573 शेयरों का है। आज यह शेयर 45.60 रुपये पर खुला था। वहीं कल 45.70 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 37,264 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।