पिछले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार में जारी उठापटक के बीच भारतीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी 17000 को संभालने में सफल रहा था और बीएसई सेंसेक्स 59 अंक गिरकर 57,832.9 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 28 अंक की हल्की कमजोरी के साथ 17,276 के स्तर पर बंद हुआ था। साप्ताहिक आधार पर देखें तो पिछले हफ्ते सेसेंक्स 0.55 फीसदी और निफ्टी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ हुआ था।
वहीं आज से शुरु होने वाले हफ्ते की चाल पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हफ्ते में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बजार की चाल विदेशी संकेतों पर निर्भर रहेगी। इसके अलावा कच्चे और रुपये पर भी बाजार की नजरें रहेगी।
एचडीएफसी सिक्योरिटी के नागराज शेट्टी का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में अस्थिरता बनी रहेगी। अगर निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तो इसमें और कमजोरी आएगी और अंतत: यह 16840 का हालिया बॉटम छु सकता है। निफ्टी पर 17150 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है।
उन्होंने आगे कहा कि वीकली चार्ट पर निफ्टी को 17000 के लेवल पर अहम ट्रेंड लाइन सपोर्ट है। स्म़ॉल पॉजिटीव वीकली कैंडल में अपर और लोअर सैंडों के फॉर्मेशन से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है।
दिग्गजों के टॉप इंट्राडे कॉल, जिनमें आज हो सकती है शानदार कमाई
Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल
India Cements: खरीदें, लक्ष्य 220-225 रुपये, स्टॉपलॉस 204 रुपये
Firstsource Solutions: बेचें, लक्ष्य 122-120 रुपये, स्टॉपलॉस 131 रुपये
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल
Voltas: खरीदें, लक्ष्य 1310 रुपये, स्टॉपलॉस 1220 रुपये
L&T: खरीदें, लक्ष्य 1945 रुपये, स्टॉपलॉस 1850 रुपये
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
BHEL: खरीदें, लक्ष्य 60 रुपये, स्टॉपलॉस 48 रुपये
Coal India: खरीदें, लक्ष्य 185 रुपये, स्टॉपलॉस 159 रुपये