Credit Cards

ये 8 स्टॉक्स हर 3 वित्तीय वर्ष में 50% से ज्यादा चढ़े, क्या आपको भी चाहिए खरीदना?

Authum Investment & Infrastructure के शेयर में FY22 में अब तक 337 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है

अपडेटेड Mar 19, 2022 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
Adani Green Energy, Ruchi Soya और Tips Industrie इन 8 शेयर्स में शामिल हैं

वित्तीय वर्ष FY22 में, हमने भारतीय इक्विटी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन कुल मिलाकर कई अनिश्चितताओं के बावजूद, बाजार में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जैसा कि हम एक नए वित्तीय वर्ष FY23 में प्रवेश करने वाले हैं ऐसे में मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने बाजार में पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लगातार प्रदर्शन पर नजर बना रखी है। बीएसई पर लिस्टेड ऐसे 8 स्टॉक हैं जिन्होंने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में प्रत्येक में कम से कम 50 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। इसमें हमने 500 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनियों पर विश्लेषण किया है। (Data Source: ACE Equity)। वहीं moneycontrol SWOT analysis के अनुसार दिलचस्प बात यह है कि इन 8 में से 7 शेयर अभी भी मजबूत दिख रहे हैं।

Adani Green Energy Ltd.

अडानी ग्रीन एनर्जी में FY22 में इस स्टॉक में अब तक 66 प्रतिशत की तेजी आई है। FY21 में यह 619 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में यह 312 प्रतिशत चढ़ा।


Authum Investment & Infrastructure Ltd.

ऑथम इन्वेट्समेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में FY22 में स्टॉक में अब तक 337 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। FY21 में यह 330 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में इसने 443 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

Best Agrolife Ltd.

बेस्ट एग्रोलाइफ में FY22 में स्टॉक में अब तक 110 प्रतिशत की तेजी आई है। FY21 में यह 123 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में इसमें 561 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

Gujarat Themis Biosyn Ltd.

गुजरात थेमिस बायेसिन में FY22 में स्टॉक में अब तक 84 प्रतिशत की तेजी आई है। FY21 में यह 110 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में यह 147 प्रतिशत की तेजी में रहा।

शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं? अगली होली तक आपको मालामाल कर देंगे ये 5 शेयर

HLE Glascoat Ltd.

एचएएलई ग्लासकोट में FY22 में स्टॉक में अब तक 151 प्रतिशत की तेजी आई है। FY21 में यह 375 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में इसने 171 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

Ruchi Soya Industries Ltd.

रुचि सोया इंडस्ट्रीज में FY22 में स्टॉक में अब तक 67 प्रतिशत की तेजी आई है। FY21 में यह 276 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में इसने 2471 प्रतिशत की तेजी दिखाई है।

Sanmit Infra Ltd.

सनमित इंफ्रा में FY22 में स्टॉक में अब तक 264 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। FY21 में यह 69 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में यह 50 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

Tips Industries Ltd.

टिप्स इंडस्ट्रीज में FY22 में स्टॉक में अब तक 369 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। FY21 में यह 387 प्रतिशत बढ़ा और FY20 में इसमें 55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।