Multibagger penny stock: देश की प्रमुख इको लग्जरी रिजॉर्ट्स कंपनी प्रवेग (Praveg) ने हाल के वर्षों में शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, स्टॉक में अपने हालिया पीक से काफी करेक्शन देखने को मिल चुका है। इसके बावजूद यह शानदार बढ़त के ऊपर ट्रेड कर रहा है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 2.35 रुपये थी, जो फिलहाल 703 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस लिहाज से कंपनी के शेयरों में 29,814 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और वह अब तक बना रहता, तो उसका निवेश बढ़कर 3 करोड़ तक पहुंच जाता। इससे साफ है कि अगर स्टॉक मार्केट में सही विकल्प पर दांव लगाया जाए, तो इसमें कई गुना बढ़ोतरी की संभावना रहती है। इस स्टॉक की सालाना परफॉर्मेंस में लगातार बेहतरी रही है और इस बात इसे और खास बनाती है।
साल 2019 में इस स्टॉक में 50 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी रही। इसके बाद 2020 और 2021 में इस कंपनी ने क्रमशः 1,086% और 210% का रिटर्न दिया। साल 2022 में इसमें और 79 पर्सेंट की तेजी रही और 2023 में इसमें 166.70 पर्सेंट का उछाल रहा। हालांकि, बीते साल यानी 2024 में इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग रही और कंपनी के शेयरों में 1 पर्सेंट गिरावट दिखी। फिलहाल यह 1,300 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से 46 पर्सेंट डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने जनवरी 2024 में ऑल टाइम हाई का आंकड़ा छुआ था।
अक्टूबर 2024 में कंपनी का शेयर हाल के अपने निचले स्तर 641.50 रुपये पर पहुंच गया था और फिलहाल यह इस लेवल से 10 पर्सेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। बहरहाल, अगर हम बड़ी तस्वीर की बात करें, तो स्टॉक में शानदार तेजी की वजह कंपनी का बिजनेस मॉडल है, जो एसेट-लाइट अप्रोच के साथ काम करती है और इससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है। अपने अनोखे बिजनेस मॉडल की वजह से प्रवेग, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर उभर रही है।
डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।