रिटेल निवेशक अपने निवेश निर्णय के लिए अक्सर बाजार दिग्गजों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते है।आशीष कचोलिया भी एक ऐसे ही जाने माने निवेशक है जिनको स्टॉक मार्केट में दमदार शेयर चुनने के लिए जाना जाता है। आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल तमाम शेयर ऐसे रहे है जिन्होंने अपने निवेशक को मालामाल कर दिया है। Faze Three का शेयर इसका एक उदाहरण है। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 साल में 27 रुपये से बढ़कर 358 रुपये तक जाता नजर आया है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने अपने निवेशकों को 1100 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Faze Three शेयर प्राइस हिस्ट्री
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर करीब 1 महीने से मुनाफावसूली के दौर में है। पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 7 फीसदी टूटा है जबकि इस कैलेंडर ईयर में अब तक यह शेयर करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 289 रुपये से बढ़क358 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 साल में Faze Three का शेयर करीब 90 रुपये से बढ़कर 358 रुपये के स्तर पर आ गया है। पिछले 1 साल की अवधि में इस स्टॉक ने करीब 260 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वहीं पिछले 2 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 26.95 रुपये (बीएसई पर 8 मई 2020 की क्लोजिंग ) से बढ़कर 358.70 (आज बीएसई पर इसका इंट्राडे हाई ) पर आ गया है। यानी 2 साल की अवधि में इस शेयर में 1100 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Faze Three में आशीष कचोलिया के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो कंपनी के 31 मार्च 2022 तक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 11,33,856 शेयरों की यानी करीब 4.66 फीसदी है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में आशीष कचोलिया का नाम पहली बार जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही में दिखा था। उसके बाद से आशीष कचोलिया कंपनी में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते नजर आए है। जिसका मतलब है कि Faze Three में आशीष कचोलिया को जबरदस्त भरोसा है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।