रिटेल निवेशक अपने निवेश निर्णय के लिए अक्सर बाजार दिग्गजों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते है।आशीष कचोलिया भी एक ऐसे ही जाने माने निवेशक है जिनको स्टॉक मार्केट में दमदार शेयर चुनने के लिए जाना जाता है। आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल तमाम शेयर ऐसे रहे है जिन्होंने अपने निवेशक को मालामाल कर दिया है। Faze Three का शेयर इसका एक उदाहरण है। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 साल में 27 रुपये से बढ़कर 358 रुपये तक जाता नजर आया है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने अपने निवेशकों को 1100 फीसदी का रिटर्न दिया है।