Credit Cards

राकेश झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में कराई 720 करोड़ रुपये की कमाई, क्या आपने भी कर रखा है निवेश

राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है।

अपडेटेड Jun 01, 2022 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
5 कारोबारी सत्रों में यह टाटा ग्रुप का स्टॉक 2134.30 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 160.70 रुपये प्रति शेयर यानी 7.50 फीसदी भागा है

पिछले हफ्ते बाजार में आई राहत की रैली में तमाम क्वालिटी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप का स्टॉक Titan Company भी एक ऐसा ही स्टॉक रहा है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में टाटा ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2134 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जिसके चलते इस अवधि में बिगबुल को 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

Titan की शेयर प्राइस हिस्ट्री

5 कारोबारी सत्रों में यह टाटा ग्रुप का स्टॉक 2134.30 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 160.70 रुपये प्रति शेयर यानी 7.50 फीसदी भागा है।


Titan में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग

टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की होल्डिंग है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 4,48,50,970 शेयरों की या 5.05 फीसदी होती है।

Info Edge और Piramal Enterprises ने कल मचाया धमाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

राकेझ झुनझुनवाला के नेटवर्थ में हुई बढ़ोतरी

चूंकि झुनझुनवाला दंपत्ति के पास कंपनी के कुल 4,48,50,970 शेयर हैं। वहीं टाइटन के शेयरों में 1 हफ्ते में 160.70 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में पिछले 1 हफ्ते के दौरान बिगबुल के नेटवर्थ में इस तेजी के चलते ₹160.70 x 4,48,50,970= 720 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।