Credit Cards

ओमीक्रोन पर टिकी बाजार की नजर, जनवरी में यह 12 शेयर करा सकते है जोरदार कमाई

ऐसा संकेत मिल रहें है कि चुनिंदा स्टॉक प्री- बजट रैली के लिए तैयार हो रहे है। अब हमें यह देखना होगा कि आने वाले सप्ताहों में स्थितियां कैसी रहती है। इसी से बाजार की शॉर्ट टर्म दशा और दिशा साफ होगी.

अपडेटेड Jan 03, 2022 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
Vidhi Specialty में 375 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 440 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 11 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

पिछले हफ्ते बजार ने 2021 की समाप्ति बढ़त के साथ की। इसके साथ ही 31 दिसंबर को जनवरी सीरीज की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 17300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 13 दिसंबर के बाद इसने सबसे हाइएस्ट क्लोजिंग दी थी। 31 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में निफ्टी 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था और इसने वीकली के साथ-साथ डेली चार्ट पर भी बुलिश कैंडल बनाया था।

शुक्रवार की तेजी चौतरफा तेजी थी और इंडेक्स ने इस साल की समाप्ति 24 फीसदी की बढ़त के साथ की थी। बाजार दिगग्जों का मानना है कि आगे भी बाजार में तेजी जारी रहेगी और निफ्टी 17400-17500 की तरफ जाता नजर आएगा। अगर इन लेवलों के आसपास निफ्टी टीके रहने में कामयाब रहता है तो फिर यह तेजी जबरदस्त तेजी में बदल सकती है।

Angel One के समीत चौहान का हाल के दिनों में कुछ गिरावट के बावजूद निफ्टी 2021 में 24 फीसदी से ज्यादा बढ़त लेने में कामयाब रहा है। बाजार ने आज 2022 की अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए हम इसके 17,400 के ऊपर जाने का इंतजार कर सकते है जो इसके डाउनसाइड स्लोपिंग चैनल का ऊपरी छोर है। ऐसा हमें आनेवाले कुछ कारोबारी सत्रों में देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी 17400 के ऊपर की क्लोजिंग देने मे कामयाब रहता है तो फिर हमें 17500-17700 की तरफ जाता नजर आ सकता है।


नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,150 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो फिर यह हमें 17,000–16,800 की तरफ जाता दिख सकता है। जब तक निफ्टी 17150 के ऊपर बना हुआ है तब तक बाजार को लेकर पॉजिटीव नजरिया बनाए रखें। मिडकैप इंडेक्स भी अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है। ऐसा संकेत मिल रहें है कि चुनिंदा स्टॉक प्री- बजट रैली के लिए तैयार हो रहे है। अब हमें यह देखना होगा कि आने वाले सप्ताहों में स्थितियां कैसी रहती है। इसी से बाजार की शॉर्ट टर्म दशा और दिशा साफ होगी।

यहां हम आपको ऐसे 12 स्टॉक्स बता रहे है जिनमें जनवरी महीने में जोरदार कमाई हो सकती है।

5paisa.com के Ruchit Jain की निवेश सलाह

Dr Lal PathLabs: Buy | LTP: Rs 3,822.25 | इस स्टॉक में 3,670 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,060रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर में 6.2 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ONGC: Buy | LTP: Rs 142.40 | इस स्टॉक में 136 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 152 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर में 6.74 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Hindalco Industries: Buy | LTP: Rs 475.55 | इस स्टॉक में 455 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 510 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर में 7.2 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Kotak Securities के Shrikant Chouhan की निवेश सलाह

NALCO: Buy | LTP: Rs 101 | इस स्टॉक में 95 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 115 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर में 14 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Hot Stocks | आज की 2 टॉप पिक्स, जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई

Larsen & Toubro: Buy | LTP: Rs 1,895.9 | इस स्टॉक में 1,800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर में 8 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Mphasis: Buy | LTP: Rs 3,396.70 | इस स्टॉक में 3,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,660 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर में 7.75 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

HDFC Securities के नंदीश शाह की पसंद

UltraTech Cement: Buy | LTP: Rs 7,591.05 | इस स्टॉक में 1,670 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,960 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Vidhi Specialty Food Ingredients: Buy | LTP: Rs 395.35 | इस स्टॉक में 375 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 440 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 11 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

CapitalVia Global Research विजय धनोतिया की पसंद

Quess Corp: Buy | LTP: Rs 856.35 |इस स्टॉक में 775 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 22.6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Sobha: Buy | LTP: Rs 895.45 |इस स्टॉक में 750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 17.2 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Apollo Hospitals Enterprises: Buy | LTP: Rs 5,013.40 |इस स्टॉक में 4,350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 6,200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Amber Enterprises: Buy | LTP: Rs 3,316.20 |इस स्टॉक में 2,950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। जनवरी में यह शेयर 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।