17 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7818.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6086.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की
पिछले कारोबारी दिन यानी 17 जून को बाजार में लगातार 6 वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स-निफ्टी 17 जून को नया 52 वीक लो हिट करते नजर आए थे। ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया था। सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 51360 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 67 अंक गिरकर 15293 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले हफ्ते निफ्टी में 5.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और इसने वीकली स्केल पर एक बियरिश बेल्ट होल्ड पैटर्न बनाया था।
चार्ट व्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि निफ्टी 50 ने तीन महीने पुराने चैनल सपोर्ट को हल्का सा तोड़ दिया है। अब आगे जब तक निफ्टी यहां से रिकवरी हासिल करके 15360 के ऊपर नहीं टिकता है जब तक बाजार निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज ही रहेगा। अगर निफ्टी आज कारोबारी सत्र में 15183 के नीचे जाता है तो फिर ये कमजोरी 14900 के स्तर तक जा सकती है। लेकिन निफ्टी पिछले 10 दिनों में 16793 के हाई से करीब 1500 अंक टूट चुका है। ऐसे में अधिकांश मोमेंटम ऑक्सीलेटर न सिर्फ ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं बल्कि इनमें से कुछ लोअर टाइम फ्रेम पर पाॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहे हैं। ऐसे में आज के कारोबारी सत्र में तेजी आती नजर आ सकती है। लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को कोई ट्रेंड लेने के पहले थोड़ी स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए'।
पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों के मुकाबले छोटे और मझोले शेयरों पिछड़ते नजर आए थे। Nifty Midcap 100 index 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वोलैटिलिटी में हल्की गिरावट आई थी। लेकिन ये अभी भी 20 के ऊपर बनी हुई है जो आगे भी उतार-चढ़ाव कायम रहने के संकेत हैं। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 0.48 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 22.76 पर दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15184 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15075 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15401 फिर 15509 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32392 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32042 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 32992 फिर 33240 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 27.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 24.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 23.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
15300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 13.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 5.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16900 और फिर 15900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
15500 की स्ट्राइक पर 37.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 14500 पर सबसे ज्यादा 34.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 28.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
15300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 14000 पर भी 3.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15100 पर 2.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
15500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15000 और फिर 15600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Honeywell Automation, Indus Towers, Sun Pharma, Power Grid Corporation और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
17 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7818.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6086.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
20 जून को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
28 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 28 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आरईसी लि., श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंश, चोला फाइनेंश और नवीन फ्लोरीन के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें गुजरात गैस लिमिटेडे, एमएंडएम, आरबीएल बैंक, अस्ट्राल के नाम शामिल हैं।
75 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें विप्रो, के नाम शामिल हैं।
टाइटन, एम्फासिस, एक्कॉर्ट, बिरला सॉफ्ट के नाम शामिल हैं।
48 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें बैंक निफ्टी, क्रॉम्प्टन, डेल्टॉकॉर्प, जीएनएफसी के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में कमजोरी नजर आ रही है। SGX NIFTY में 15 हजार 300 के पास एकदम फ्लैट कारोबार हो रहा है। लेकिन US FUTURES में बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे।
क्रूड कीमतों में 6 फीसदी की गिरावट
कच्चे तेल में करीब 6 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली है। इसके भाव 7 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए हैं। सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी सख्ती से डिमांड घटने की आशंका से ब्रेंट 113 डॉलर के नीचे आ गया है।
FM और PSB बैंक प्रमुख की बैठक आज
सरकारी बैंक प्रमुखों के साथ आज वित्त मंत्री की बैठक होगी। FM बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी। कर्ज की रफ्तार बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है।
आज से खुलेगा गोल्ड बॉन्ड स्कीम का पहला चरण
FY23 के लिए आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का पहला चरण खुलेगा। इश्यू प्राइस 5 हजार 91 रुपए प्रति ग्राम तय है। 24 जून तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)