Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32795 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32398 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33591 फिर 33991 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
21 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2701.21 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,066.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की
बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला था। BSE Sensex 934 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 289 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल पिछले दो कारोबारी सत्रों के डोजी कैंडल के बाद एक बुलिश कैंडल बनाया था।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने 15650 ने ब्रोकिंग लेवल के एकदम नीचे क्लोजिंग दी है जो निफ्टी के लिए इमीडिएट रजिस्टेंस होगा उसके बाद अगला रजिस्टेंस 15800 पर होगा। वहीं शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए इसके लिए 15380 पर पहला और उसके बाद 15180 और 15000 पर अगले सपोर्ट होंगे। दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो डेली चार्ट पर आरएसआई ओवर शोल्ड लेवलों पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 15650 के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें ऊपर की तरफ 15886 का स्तर देखने को मिल सकता है जो कि पिछले हफ्ते का हाई भी है।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 3.5 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index भी 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15470 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15301 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15757 फिर 15876पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32795 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32398 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33591 फिर 33991 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 25.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 25.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 24.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16200 पर भी 2.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
15300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15500 और फिर 16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
15500 की स्ट्राइक पर 43.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 14500 पर सबसे ज्यादा 30.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 30.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
15600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15500 पर भी 6.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15400 पर 2.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
15300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 14500 और फिर 14200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Dalmia Bharat, M&M, Gujarat State Petronet, United Breweries और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
21 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2701.21 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,066.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
22 जून को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance और RBL Bankके नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
86 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 86 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें IDFC First Bank, Navin Fluorine International, Vedanta, NTPC और Delta Corp के नाम शामिल हैं।
2 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 2 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Alkem Laboratories और Crompton Greaves Consumer Electricalsके नाम शामिल हैं।
4 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 4 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Pidilite Industries, Marico, Indus Towers और Page Industries के नाम शामिल हैं।
109 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Bank Nifty, Coforge, GNFC, Bandhan Bank और Alembic Pharmaceuticals के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)