Credit Cards

करेक्शन में मिल रहे निवेश के अच्छे मौके, एनालिस्ट के बताए ये शेयर चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

जानकारों का कहना है कि पूरी दुनिया में कायम खाद्यान संकट के चलते एग्री कमोडिटीज की मांग बढ़ती नजर आएगी। ऐसे में एग्री सप्लाई चेन से जुड़े ITC, Adani Wilmar और Uma Exports जैसे स्टॉक में जोश नजर आ सकता है

अपडेटेड Jun 21, 2022 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
पश्चिमी एशिया में तेल की कीमतें बढ़ने के कारण इस इलाके में ग्रोथ आने की उम्मीद है। ऐसे में Larsen & Toubro, Welspun Corp और DCM Shriram पर नजर रखें जिनका पश्चिमी एशिया में काफी अच्छा कारोबार कर है

दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) का एक बहुत जाना माना कथन है "जब सब लालची हो जाएं तो डरो, जब सब डरें तो लालची हो जाओ"। पिछले कुछ महीनों से बाजार में डर बढ़ता नजर आ रहा है, तो क्या ऐसे में अब लालची होने का समय आ गया है? ये एक बड़ा सवाल है,आइए खोजते हैं इसका जवाब।

बाजार में किसी बड़ी गिरावट को आमतौर पर सस्ते में अच्छे शेयर खरीदनें का मौका माना जाता है। हाल में आई गिरावट में सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई से 18 फीसदी टूट गए हैं। ब्रॉडर मार्केट (मिड और स्मॉल कैप) में इससे भी बड़ी गिरावट आई है। इनमें से कुछ स्टॉक तो अपने 52 वीक हाई से 50-80 फीसदी नीचे दिख रहे हैं।

लेकिन एनालिस्ट की सलाह है कि गिरावट पर खरीद की ताक में बैठे निवेशकों सतर्क रहें। अति उत्साह में आकर एक ही बार में अपना सारा पैसा न लगा दें। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एनालिस्ट की सलाह है कि अगले कुछ महीनों में रुक-रुक कर अच्छे शेयरों में किस्तों में निवेश करना सबसे बेहतर रणनीति होगी। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एनालिस्टों ने अच्छी कमाई के लिए कई थीम बताए हैं। इनमें मध्यम से लंबी अवधि के लिए निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। यहां हम आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए ऐसे 19 शेयरों की सूचि दे रहे हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं।


टॉप गियर में ऑटो शेयर

Capitalvia Global के अखिलेश जाट का कहना है कि कई सालों तक अंडरपरफार्म करने के बाद ऑटो सेक्टर ने साल 2022 में मार्केट को आउटपरफार्म किया है। ऑटो सेक्टर की रिकवरी में यूटिलिटी वेहिकल और कमर्शियल व्हीकल का योगदान है। कोविड -19 के बाद भारत की इकोनॉमी में एक बार फिर तेजी आती नजर आ रही है जिसका फायदा यूटिलिटी और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि समय से आया सामान्य मानसून और स्टील की कीमतों को घटाने की सरकार की कोशिशें ऑटो स्टॉक के लिए अच्छे संकेत हैं। खाद्यानों की कीमतों में बढ़ोतरी किसानों के पक्ष में है जिससे ग्रामीण भारत में ट्रैक्टर और टू-व्हीलर की बिक्री में बढ़त नजर आ सकती है।

अखिलेश जाट की टॉप पिक्स में Mahindra & Mahindra, Maruti Suzuki और Tata Motors के नाम शामिल हैं

सुरक्षात्मक रुख बनाए रखें

उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि बीएसई में लिस्टेड हर 4 शेयरों में एक शेयर ऐसा है जो अपने 52 वीक हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। इसी तरह 10 में से 9 शेयर ऐसे हैं जो अपने 52 वीक से 20 फीसदी टूट चुके हैं।

बाजार में लौटी जोरदार खरीदारी, जानिए 4 अहम कारण जो इस तेजी को दे रहे हवा

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में बहुत आक्रामक खरीदारी से बचें और सतर्क नजरिया बनाए रखें। शॉर्ट से मीडियम टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आगे हमें इकोनॉमी में संकुचन देखने को मिल सकता है और कंपनियों के अर्निंग अनुमान में भी कटौती होती नजर आ सकती है। ऐसी स्थितियों में मजबूत कंपनियों में ही निवेश करें। लॉर्ज कैप ब्लूचिप कंपनियां बेहतर दांव साबित हो सकती हैं। विनोद नायर की Dabur, HDFC Bank, Zydus Life Sciences जैसे ब्लूचिप स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह है।

ग्रीन एनर्जी वाले शेयरों पर रहे फोकस

एनालिस्ट की अगली पसंद रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े स्टॉक हैं। Ventura Securities के विनीत बोलिंजकर (Vinit Bolinjkar) का कहना है कि ऑयल एंड नैचुरल गैस की कीमतें उफान पर हैं। उम्मीद है कि लंबे समय तक इनमें तेजी बनी रहेगी। जिससे वैकल्पिक ईंधन जैसे रिन्यूएबल एनर्जी और इथेनॉल से जुड़ी कंपनियों में निवेश बढ़ता नजर आएगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए विनीत बोलिंजकर की Adani Green Energy, Adani Enterprises, NTPC, Balrampur Chini, Triveni Engineering Industries, Dwarikesh Sugar और Shree Renuka Sugar में निवेश की सलाह है।

जानकारों का यह भी कहना है कि पूरी दुनिया में कायम खाद्यान संकट के चलते एग्री कमोडिटीज की मांग बढ़ती नजर आएगी। ऐसे में एग्री सप्लाई चेन से जुड़े ITC, Adani Wilmar और Uma Exports जैसे स्टॉक में जोश नजर आ सकता है।

इसके अलावा पश्चिमी एशिया में तेल की कीमतें बढ़ने के कारण इस इलाके में ग्रोथ आने की उम्मीद है। ऐसे में Larsen & Toubro, Welspun Corp और DCM Shriram पर नजर रखें जिनका पश्चिमी एशिया में काफी अच्छा कारोबार कर है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।