Credit Cards

सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, जानिए वो 4 अहम कारण जो इस तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं

भारतीय शेयर बाजार को बूस्ट देने वाला चौथा कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है। पिछले 1 हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

अपडेटेड Jun 21, 2022 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
सीएलएसए ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसके इंडिया बुल बीयर इंडेक्स से अब भारतीय इक्विटी मार्केट में सेंटिमेंट सुधरने के संकेत मिल रहे हैं

भारतीय इक्विटी मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निचले स्तर से आई खरीदारी सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी भर रही है। मजबूत ग्लोबल संकेतों और मार्केट एनालिस्ट की तरफ से आई कुछ सकारात्मक टिप्पणियों ने बाजार की रिकवरी में अहम भूमिका निभाई है।

बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 1000 अंकों से ज्यादा यानी करीब 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 52300 पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 220 अंकों की बढ़त के साथ 15600 के आसपास नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इसी तरह निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी करीब इतनी ही तेजी नजर आ रही है।

आज आई खरीदारी के दम पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती 90 मिनटों के कारोबार में ही 3.75 लाख करोड़ पर पहुंचता नजर आया। जबकि बाजार का कुल मार्केट कैप 238.61 लाख करोड़ रुपये पर नजर आ रहा है।


आज के टॉप ब्लूचिप गेनरों में Titan,Tata Motors HCL Tech,Hindalco Industries,JSW Steel और TCS के नाम शामिल हैं। इन स्टॉक में 2-6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अभी तक के कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कोई भी शेयर लाल निशान में नहीं है। आइए हम उन कारणों पर डालते हैं नजर जो आज बाजार की तेजी को दे रहे हैं ईंधन।

सस्ता वैल्यूएशन

पिछले कुछ महीनों से इक्विटी मार्केट की बहुत ज्यादा पिटाई हुई है। ऐसे में तमाम क्वालिटी स्टॉक सस्ते में मिल रहे हैं। इससे लंबी अवधि के निवेशक बाजार की तरफ रुख करते नजर आ रहे हैं। निचले स्तर से आई खरीदारी बाजार में आज आई तेजी की एक बड़ी वजह है। इस समय तमाम एनालिस्ट सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयरों मे खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जैसे जेफरीज की राय है कि इस समय IndusInd Bank, ICICI Pru Life, LIC Housing, Piramal Enterprises, Godrej Prop, DLF, Infosys, Coforge, Jubilant Food, Godrej Consumer, Dixon Tech, Crompton Electricals, Voltas, Fortis Healthcare और Gland Pharma में निवेश करने के अच्छे मौके हैं।

Kotak Equities ने इस ऑटो स्टॉक में दी बिकवाली की सलाह, टारगेट में भी किया बदलाव, जानिए क्यों!

बुलिश कमेंट्री

सीएलएसए ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसके इंडिया बुल बीयर इंडेक्स से अब भारतीय इक्विटी मार्केट में सेंटिमेंट सुधरने के संकेत मिल रहे हैं। अब बिकवाली का दबाव थोड़ा घटता नजर आ रहा है जो बाजार में Buy सिगनल उभरने का संकेत है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने इंडिया फोकस्ड पोर्टफोलियो में DLF के स्टॉक को जोड़ा है।

अच्छे ग्लोबल संकेत

आज एशियाई बाजारों में भी हरियाली नजर आ रही है। सोमवार को यूरोपियन बाजारों में 2 फीसदी की तेजी के बाद आज एशियाई बाजार भी जोश में हैं। इसी वजह से मंगलवार को दलाल स्ट्रीट में भी रौनक नजर आ रही है। एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो जापान का निक्केई 2 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखा रहा है, तो हांगकांग का Hang Seng भी लगभग 2 फीसदी भागा है। इसी तरह ताइवान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और थाइलैंड के इक्विटी इंडेक्स भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं।

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी

भारतीय शेयर बाजार को बूस्ट देने वाला चौथा कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है। पिछले 1 हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। तमाम कंपनियों के लिए क्रूड ऑयल एक अहम कच्चा माल है। कच्चे तेल के भाव में गिरावट का मतलब होता है इन कंपनियों के मार्जिन में बढ़ोतरी। ग्लोबल रिसर्च के एनालिस्टों का कहना है कि एमसीएक्स पर कच्चे तेल की कीमतों के लिए 7600-7200 रुपए के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 9500 -10000 रुपए पर रजिस्टेंस दिख रहा है। NYMEX पर कच्चे तेल के लिए 96-92 डॉलर के करीब सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 116-125 डॉलर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।