Kotak Institutional Equities ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) पर अपनी sell रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट को भी बदल दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तर से 17 फीसदी की गिरावट मुमकिन है और यह हमें 600 रुपये पर जाता नजर आ सकता है।
Kotak Institutional Equities का कहना है कि कंपनी द्वारा भारी मात्रा में किया जाने वाला निवेश और अधिग्रहित की गई कंपनियों से होने वाले मुनाफे में कमजोरी चिंता का विषय है।
निवेश राशि में भारी बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 690 करोड़ रुपये का निगेटिव फ्री कैश फ्लो दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी ने 730 करोड़ रुपये का पूंजी खर्च (कैपेक्स) किया है जो कि सालाना आधार पर 31 फीसदी ज्यादा है।
वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का निवेश पर किया जाने वाला खर्च 3.3 गुने के उछाल के साथ 1350 करोड़ रुपये पर रहा है। इस अवधि के दौरान TVS Motor की शाखा TVS Singapore ने स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) में 10 करोड़ डॉलर के निवेश से 75 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। यह अधिग्रहण काफी महंगे वैल्यूएशन किया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने GO Corporation में 1.77 करोड़ डॉलर के निवेश से 80 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहित की है। इसके साथ ही टीवीएस मोटर इंग्लैंड की Norton Motorcycles में 10 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी। ये निवेश के इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन और इलेक्ट्रिकल व्हीकल दोनों सेगमेटों में किए जाने हैं। लेकिन कोटक का मानना है कि ग्लोबल ई-बाइक और प्रीमियम मोटरसाइकिल कारोबार में मिलने वाला मुनाफा बहुत आकर्षक नहीं होता।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।