Credit Cards

कल Pidilite Industries,HUL और HDFC ने मचाया धमाल, जानिए क्या आगे भी कायम रहेगा इनका जोश

कल के कारोबार में Pidilite Industries, HUL और HDFC में जोरदार देखने को मिली थी और ये फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट के टॉप गेनरों में रहे थे

अपडेटेड Jun 21, 2022 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
Pidilite Industries- इस स्टॉक में अब कमजोरी के संकेत नजर आ रहे हैं। ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों को सलाह है कि वह पीडिलाइट से अपनी पोजिशन काट लें

बाजार ओवरसोल्ड नजर आ रहा था जिसके चलते कल के कारोबार में लगातार 6 दिनों की गिरावट थमती नजर आई और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में बाजार को एफएमसीजी और आईटी स्टॉक्स के अलावा HDFC twins से भी मजबूत सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स कल 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 51598 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57 अंकों की बढ़त के साथ 15,350 पर बंद हुआ था।

हालांकि ऑटो, मेटल, रियल्टी और चुनिंदा बैकों पर दबाव देखने को मिला। इसके साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयर भी दबाव में रहे थे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स कल 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही थी। एनएसई पर हर एक बढ़ने वाले शेयर पर करीब 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में वौलैटिलिटी मापने वाले इंडेक्स India VIX में कल 1.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अभी भी यह 20 फीसदी के ऊपर यानी 22.41 पर बना हुआ है जो बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहने का संकेत है।


कल के कारोबार में Pidilite Industries, HUL और HDFC में जोरदार देखने को मिली थी और ये फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट के टॉप गेनरों में रहे थे।

किसी पुलबैक में हल्की करें अपनी पोजीशन, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

Pidilite Industries कल 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,106.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Hindustan Unilever 4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,196 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि HDFC 4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,135 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते है अब इन स्टॉक्स पर क्या है GEPL Capital की विज्ञान सावंत की राय

Pidilite Industries- इस स्टॉक में अब कमजोरी के संकेत नजर आ रहे हैं। ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों को सलाह है कि वह पीडिलाइट से अपनी पोजिशन काट लें। ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए 2200 रुपये का रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Hindustan Unilever- इस स्टॉक में अभी कुछ और तेजी आने के संकेत नजर आ रहे हैं। ऐसे में जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें 1900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें।

HDFC- ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलाह है कि जब तक यह स्टॉक 2400 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तब तक इस स्टॉक से दूर रहें। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 1800-1900 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 2400 रुपये पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।