Vinay Rajani,HDFC Securities
Vinay Rajani,HDFC Securities
पिछले दो कारोबारी सत्रों से निफ्टी को 15190 के आसपास सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी ने 15190 के आसपास डबल बॉटम बना लिया है। इसके साथ ही इसने कर डेली चार्ट पर एक डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी की डेली RSI ओवर शोल्ड जोन से निकलता दिखा है। हालांकि निफ्टी का प्राइमरी ट्रेंड बियरिश नजर आ रहा है क्योंकि ये अपने 20, 50, 100 और 200 DMA के नीचे दिख रहा है।
इसके अलावा निफ्टी वीकली चार्ट पर लोअर टॉप लोअर बॉटम फार्मेशन बना रहा है। 15750 का स्तर तोड़ने के साथ ही निफ्टी में नया ब्रेक डाउन देखने को मिला है। किसी पुल बैक की स्थिति में 15750 का पिछला सपोर्ट अब रजिस्टेंस की भूमिका अदा करेगा।
मार्केट ब्रेड्स पर नजर डालें तो इस समय NSE500 के 14 फीसदी स्टॉक अपने 200 DMA के ऊपर दिख रहे हैं। ये आंकड़े अपने निचले छोर पर पहुंच चुके हैं। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ होता है कि जब भी ये आंकड़ा 13-14 फीसदी पर पहुंचा है उसके बाद फिर से नीचे से रिकवरी आई है। 2016-18 के दौरान जब 200 DMA के ऊपर रहने वाले शेयरों की संख्या 14 फीसदी तक रह गई थी तब उसके बाद फिर से बाजार में फिर से सुधार आता दिखा था। अब एक फिर हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
ऊपर किए गए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर हमारा मानना है कि पुलबैक किसी बियरिश मार्केट का हिस्सा होते हैं। अगर निफ्टी 15190 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 15700 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन ओवरऑल ट्रेंड को देखते हुए सलाह होगी कि इस तरह की किसी रैली को अपनी पोजीशन हल्का करने के लिए इस्तेमाल में लाना चाहिए। अगर निफ्टी 15190 के नीचे फिसलता है तो फिर ये 14800 और 14366 की तरफ जा सकता है।
आज के 2 सेल कॉल और 1 बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
SRF: Sell | LTP: Rs 2135.6 |SRF में 2242 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1985-1910 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 2-3 हफ्तों में स्टॉक में 7-10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Deepak Nitrite: Sell | LTP: Rs 1754 | दीपक नाइट्रेट में 1841 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1631-1570 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 2-3 हफ्तों में स्टॉक में 7-10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Infosys: Buy | LTP: Rs 1414 | इंफोसिस में 1343 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1513-1590 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में स्टॉक में 7-12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।