Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
20 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1217.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2093.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15233और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15117 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15425 फिर 15499 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
कल यानी 20 जून 2022 के कारोबार में बाजार पॉजिटिव जोन में आता दिखा था। BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। एफएमसीजी, आईटी और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सहारा मिला था। यूरोपीयन बाजारों में आई रैली के बाद दलाल स्ट्रीट भी जोश में आता नजर आया था।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के ओवरशोल्ड जोन में पहुंचने को बाद काल बाजार में एक राहत की रैली आती दिखी। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स निफ्टी लगभग 7 फीसदी टूट चुके थे। कल के कारोबार में Sensex 237 अंकों की बढ़त के साथ 51598 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 57 अंकों की बढ़त के साथ 15,350 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट का मूड ठीक नहीं था। निफ्टी मिडकैप कल 2.3 फीसदी और स्मॉल कैप 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल मार्केट ब्रेड्थ भी निगेटिव थी। एनएसई पर हर बढ़ने वाले 1 शेयर पर करीब गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।
एचडीएफसी सिक्टोरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर माइनर अपर और लॉन्ग लोअर शैडो के साथ कल एक पॉजिटिव कैंडल बनता दिखा। टेक्निकली ये एक डोजी टाइप कैंडल पैटर्न होता है। ये बाजार में किसी संभावित उछाल का संकेत है। हालांकि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड वोलेटाइस बना हुआ है।अगर निफ्टी 15,500 के स्तर के ऊपर मजबूती दिखाता है तो बाजार में और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए 15,200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15233और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15117 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15425 फिर 15499 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32432 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32179 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 32932 फिर 33179 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 29.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 24.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 24.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
15500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15700 पर भी 2.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
15500 की स्ट्राइक पर 36.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 14500 पर सबसे ज्यादा 33.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 29.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
15200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 14700 पर भी 2.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 14000 पर 2.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 14500 और फिर 15500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Honeywell Automation, Crompton Greaves Consumer Electricals, M&M, HDFC Bank और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
20 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1217.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2093.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
26 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 26 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें HPCL, Honeywell Automation,Britannia Industries,JK Cement और Jubilant Foodworks के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Abbott India,IndiaMART InterMESH, Birlasoft, RBL Bank और Polycab India के नाम शामिल हैं।
95 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें GMR Infrastructure, GNFC, Chambal Fertilizers, Apollo Tyres, and Vedanta के नाम शामिल हैं।
35 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, Crompton Greaves Consumer Electricals, Coforge, Ashok Leyland, and Ipca Laboratories के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)