Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

25 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 844.78करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 72.26 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16561 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16492 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16703 फिर 16776 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

भारत के बाजार के आज सतर्कता के साथ खुलने को संकेत हैं। SGX Nifty निफ्टी की सुस्ती भारतीय बाजारों में भी सुस्त शुरुआत के संकेत दे रही है। एसजीएक्स निफ्टी 9 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। कल को कारोबार में Sensex 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55766 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 88.5 अंक की गिरावट के साथ 16631 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी जैसा पैटर्न बनाया था जो बुल्स और बीयर्स में अनिश्चितता का संकेत दे रहा था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्टोरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि 27 जुलाई को होने वाली यूएस फेड की मीटिंग के पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि यूएस फेड अपनी दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़त कर सकता है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटा डोजी कैंडल बना लिया है जो बुल और बियर्स के बीच जोरदार रस्साकसी का संकेत है। ट्रेडर्स के लिए 16,600 का स्तर काफी अहम है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 16,500-16,475 की तरफ जा सकती है। वहीं, निफ्टी को तेजी पकड़ने के लिए 16,700 का स्तर पार करना होगा। अगर निफ्टी ये लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 16,780-16,850 का स्तर देखने को मिल सकता है।


शेयर खान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों से निफ्टी एक राइजिंग चैनल के ऊपरी छोर पर ट्रेडिंग कर रहा था। लेकिन अब ये नीचे की तरफ फिसलता नजर आ रहा है। ऐसे में कल बाजार 6 दिनों की तेजी के बाद निगेटिव जोन में बंद हुआ है। निफ्टी शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन के दौर में चला गया नजर आ रहा है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर एक निगेटिव डाइवर्जेंस दे रहा है। आने वाले सत्रों में हमें निफ्टी में 16,480-16,750 के रेंज में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

LKP Securities के कुणाल शाह का कहना है कि यूएस फेड की मीटिंग के पहले निफ्टी में 16400-16800 के दायरे में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है ऐसे में हमें गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहना चाहिए।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16561 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16492 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16703 फिर 16776 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

FII और DII आंकड़े

25 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 844.78करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 72.26 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

आज से 5G स्पेक्ट्रम नीलामी

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू हो रही है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदानी एंटरप्राइजेज बोली लगाएंगी। बेस प्राइज 4.3 लाख करोड़ रुपये तय हुआ है। 5G से डाउनलोड की रफ्तार 10 गुना बढ़ेगी।

NIFTY में क्या हो आज की रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 16681-16739 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 16787-16831 पर है। वहीं, इसके लिए पहला बेस 16605-16557 पर और दूसरा बड़ा बेस 16515-16466 है। फेड बैठक से पहले निफ्टी में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। FIIs के आंकड़े कमजोर रहे हैं। अमेरिकी बाजार एक दायरे में हैं और 50 DEMA कायम है। निचला ऑप्शन बेस 16605-557 पर और रेजिस्टेंस 16681-739 पर दिख रहा है। शुरुआत में डायरेक्शनल ट्रेड से बचेंगे। ऊपरी स्तरों पर खरीदारी के सौदों से निकलें। पहले बेस के ऊपर रहने तक ही लॉन्ग में रहें।

NIFTY BANK में क्या हो आज की रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए पहला रेजिस्टेंस 36868-37040 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 37264-37410 पर है। वहीं, इसके लिए पहला बेस 36405-36180 पर और दूसरा बड़ा बेस 36020-35850 है। बैंक निफ्टी में अभी मजबूती कायम है।

36405-36180 पर अच्छा बेस जोन है। एक्सिस बैंक के अच्छे नतीजों का असर दिखेगा। 37040 पर रेजिस्टेंस है। पहला बेस कायम रहने तक गिरावट पर खरीदारी करें। दूसरा बेस टूटने तक शॉर्ट ना करें। 37040 पार हुआ तो 37264 भी संभव है।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

26 जुलाई को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज (July 26) आने वाले नतीजे

Larsen & Toubro, Asian Paints, Baid Finserv, Bajaj Auto, Tata Power Company, Union Bank of India, Aditya Birla Sun Life AMC, United Spirits, Ujjivan Small Finance Bank, UTI Asset Management Company, Greenlam Industries, Ramco Systems, Symphony, Sanofi India, Shoppers Stop, Apollo Pipes, EIH Associated Hotels, EPL, Ethos, KEI Industries, Mahindra EPC Irrigation, PNB Gilts, SIS, South Indian Bank और TTK Healthcare के नतीजे आज आएंगे।

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नहीं हैं। एशिया और SGX NIFTY पर दबाव देखने को मिल रहा है। US FUTURES करीब 0.50 फीसदी नीचे दिख रहा है। Walmart का प्रॉफिट अनुमान घटने से अमेरिकी बाजार का मूड बिगड़ गया है।

अमेरिकी बाजार में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। DOW में 90 और S&P में 5 प्वाइंट की बढ़त रही थी। वहीं, NASDAQ में 51 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली थी। US मार्केट में कल 11 में से 8 सेक्टर्स में तेजी रही थी। कल के कारोबार में 53 फीसदी शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी। यूएस में 68 फीसदी शेयर 200-DMA से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अगले 2 दिनों में Microsoft, Apple, Amazon और Alphabet के नतीजे आएंगे।

उधर Walmartने खराब नतीजों का अनुमान पेश किया है। Walmart का कहना है कि महंगाई की वजह से कंज्यूमर कम खर्च कर रहे हैं। उधर चीन में रियल्टी को सपोर्ट की तैयारी है। चीन की 44 अरब डॉलर के रियल एस्टेट फंड की योजना है।

इस बीच जर्मनी को गैस की सप्लाई बाधित हुई है। रूसी गैस कंपनी Gazprom ने एक और turbine को रोका है। यूरोप को गैस सप्लाई में कमी आई है। नॉर्ड स्ट्रीम 1 की क्षमता का केवल 20 फीसदी सप्लाई हो रही है।

मिलेजुले रहे एक्सिस बैंक के नतीजे

एक्सिस बैंक के पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 4125 करोड़ रुपये रहा है। NII 14 QUARTERS तो NIM 20 तिमाहियों के शिखर पर है। असेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला है। लेकिन लोन ग्रोथ में 1 फीसदी की कमी आई है। डिपॉजिट भी 8 तिमाहियों में सबसे कम रहा है।

मिले जुले रहे टेक महिंद्रा के नतीजे

टेक महिंद्रा का डॉलर रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा। इसमें डेढ़ फीसदी की ग्रोथ रही। कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ भी उम्मीद से बेहतर रही है। लेकिन मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से नीचे रहा है। मुनाफा भी 25 फीसदी घटा है।

सफायर फूड्स में ब्लॉक डील

Sapphire Foods में इस हफ्ते 280 करोड़ रुपए की की ब्लॉक डील संभव है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Edelweiss Crossover Fund ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकता है।

बजाज फिनसर्व की बोनस की तैयारी

बजाज फिनसर्व का बोर्ड 28 जुलाई को बोनस पर विचार करेगा। इसी दिन बजाज फिनसर्व का बोर्ड शेयर विभाजन पर भी विचार करेगा।

फोकस में ल्युपिन

Edarbi के जेनरिक वर्जन को USFDA से मंजूरी मिल गई है। ये दवा हाइपर टेंशन के इलाज में इस्तेमाल होती है। Edarbi का मार्केट

10 करोड़ डॉलर से ज्यादा का है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 26, 2022 7:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।