14 जून को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। कल निफ्टी में 2022 का नया क्लोजिंग लो देखने को मिला। US फेड के फैसले के पहले ट्रेडर्स चौकन्ने नजर आ रहे हैं जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। कल को कारोबार में Sensex 153 अंक गिरकर 52694 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 42 अंक गिरकर 15732 के स्तर पर बंद हुआ था।