आज अगर बाजार में मुनाफे का सौदा पकड़ना है तो इन आंकड़ों पर डालें एक नजर

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36115 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35914 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36514 फिर 36714 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17015 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16893 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17223 फिर 17309 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

HDFC LTD और HDFC Bank के साथ 20 अप्रैल को टेक शेयरों में तेजी लौटी। पिछले 5 दिनों की गिरावट के बाद इनमें 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सीमेंट और FMCG के साथ ही इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। बुधवार 20 अप्रैल के कारोबार में BSE Sensex 574 अंकों की बढ़त के साथ 57,037 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 178 अंको की बढ़त के साथ 17,136 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी कैंडलिस्टिक पैटर्न (Bullish Harami pattern) बनाया जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है।

ब्रॉडर मार्कट की चाल कल मिलीजुली रही थी। Nifty Midcap में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी तो वहीं, Smallcap इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि 17,000-16,800 का निचला स्तर अब निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट बन गया है।अब यहां से निफ्टी में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। इसके पहले निफ्टी में इसी जोन से ऊपर और नीचे दोनों तरफ तेज गति देखने को मिली है। ऐसे में लगता है कि अगर निफ्टी 17,300 का स्तर तोड़कर ऊपर की तरफ टिकता है तो फिर इसमें और तेजी आती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए 17,000 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17015 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16893 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17223 फिर 17309 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36115 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35914 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36514 फिर 36714 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

ग्लोबल संकेत बाजार के लिए अच्छे

भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज अच्छे दिख रहे हैं। SGX NIFTY और DOW FUTURES में मजबूती देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में भी तेजी है। हालांकि कल US मार्केट में मिला जुला कारोबार देखने को मिला था।

टाटा स्टील ने रूस से बंद किया कोयला इंपोर्ट

टाटा स्टील ने रूस से कोयला इंपोर्ट बंद कर दिया है। ट्रांजैक्शन में दिक्कतों की वजह से ये फैसला लिया गया है। कंपनी अपनी जरूरत का 15 फीसदी कोयला रूस से इंपोर्ट करती थी।

आज आएंगे NESTLE,HCL TECH के नतीजे

आज नेस्ले के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा करीब 4 फीसदी बढ़ सकता है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। वहीं HCL TECH का प्रॉफिट 3 फीसदी घट सकता है। मार्जिन में नरमी मुमकिन है।

टाटा एलेक्सी के अच्छे नतीजे

TATA ELXSI ने चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है। इस अवधि में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 7 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। मुनाफे में भी 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर हल्का दबाव रहा है।

F&O से बाहर होंगे APLऔर स्ट्राइड्स फार्मा

एलंबिक फार्मा और स्ट्राइड्स फार्मा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस से बाहर होंगे। इनके तीनों महीनें के कॉन्ट्रैक्ट्स 28 अप्रैल को ही एक्सपायर हो जाएंगे। FNO में शेयरों की संख्या घटकर 197 हो जाएगी।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 31.01लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 26.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17200 की स्ट्राइक पर 25.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17200 पर भी 5.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16000 और फिर 16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 36.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 24.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 20.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17100 पर भी 5.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16400 पर 4.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Petronet LNG, Honeywell Automation, Infosys, Larsen & Toubro और ICICI Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

61 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 61 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें एसीसी, अंबुजा सीमेंट, मैरिको, एचडीएफसी बैंक और बाटा इंडिया के नाम शामिल हैं।

19 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें नवीन फ्लोरीन्सस एबीएफआरएल, एनटीपीसी, बिरला सॉफ्ट और अतुल के नाम शामिल हैं।

39 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें जेके सीमेंट, परसिस्टेंट, एलटीआई, ऑबोट इंडिया, आईजीएल और एलटी के नाम शामिल हैं।

80 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें एफएसएल, निफ्टी, फिन निफ्टी, कोरोमंडल, अपोलो टायर के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

20 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,009.26 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,645.82 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

21 अप्रैल को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें टाटा पावर का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 21 अप्रैल को HCL Technologies, Nestle India, ICICI Lombard General Insurance Company, L&T Technology Services, Tata Communications, CRISIL, Cyient, Rallis India, Sasken Technologies, Shiva Cement, Betala Global Securities, Rajratan Global Wire, Roni Households, Shukra Jewellers, S&T Corporation और Trident Texofab के नतीजे आएंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2022 8:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।