टेक्नोलॉजी, एफएमसीजी, पावर स्टॉक और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दबाव बनाने के बाद कल यानी बुधवार 15 जून को बाजार का एक और वोलाटाइल सत्र निगेटिव नोट पर समाप्त हुआ। हालांकि बजाज फाइनेंस ट्विंस, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस और मेटल शेयरों ने गिरावट को कुछ हद तक सीमित कर दिया।
कल सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 पर और निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,692.20 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की तेजी आई।
कल के ट्रेड में Strides Pharma Science और Indraprastha Gas में एक्शन देखने को मिला। ये दोनों स्टॉक्स कल एफएंडओ सेगमेंट में टॉप गेनर रहे। Strides Pharma Science का शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर 326 रुपये और Indraprastha Gas का शेयर 4 प्रतिसत बढ़कर 355.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं Affle India का शेयर 5.2 प्रतिशत चढ़कर 1019.7 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इन तीनों शेयरों ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक भी बनाया।
आज जानिये इन तीनों स्टॉक्स पर क्या है Anand Rathi Shares & Stock Brokers के जिगर एस पटेल की कमाई की रणनीति
वीकली चार्ट पर काउंटर ने 950 रुपये के अपने अहम सपोर्ट के पास एन-वेव फॉर्मेशन बनाया है और अच्छी तरह से रिबाउंड किया है।
इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश AB=CD पैटर्न भी बनाया है। इसके साथ ही रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 30 लेवल के पास एक इंपल्सिव स्ट्रक्चर बना रहा है। इसलिए ये काउंटर आकर्षक लग रहा है।
जिगर ने कहा कि मौजूदा स्तरों पर इसे थोड़ा-थोड़ा करके खरीदना चाहिए। इसके बाद 990 रुपये के भाव में भी खरीदना चाहिए। इसमें 1,200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 940-950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
पिछले कुछ वर्षों में स्ट्राइड फार्मा ने लगभग 65 प्रतिशत की गिरावट दिखाई है। वर्तमान में इसने वीकली चार्ट पर एक बुलिश अल्टरनेट बैट पैटर्न बनाया है। इससे लगता है कि यह लंबी अवधि के निवेश के लिए एकदम सही स्टॉक है।
जिगर ने कहा कि कोई ट्रेडर चाहे तो इसे तुरंत खरीद सकता है। ये इस समय अच्छे स्तर मिल रहा हैं। इसमें 260-270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। इसके अलावा इसमें 500-550 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
आईजीएल में एक क्लासिक सेटअप बना है जहां 340 रुपये के अहम सपोर्ट पर ये कई बार रुकता हुआ दिखाई दिया है। थ्री आवर्स चार्ट पर इसने 340-350 के संभावित रिवर्सल ज़ोन के साथ बुलिश बैट पैटर्न बनाया है। इससे इसमें पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत मिल रहा है।
जिगर के मुताबिक 340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसमें 385 रुपये के लक्ष्य के लिए मौजूदा स्तरों पर स्टॉक खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)