कल के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंसियल्स और चुनिंदा ऑटो शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया। कल का दिन बेंचमार्क इंडेक्सों के लिए कंसोलीडेशन का दिन रहा। ट्रेडरों की नजर रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine-Russia war)से जुड़ी खबरों पर लगी रही। कल के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक और फाइनेंसियल्स और ऑटो शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया था। कल के कारोबार में Sensex 89 अंक गिरकर 57,596 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 23 अंक गिरकर 17,223 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन इसने ओपनिंग लेवल से ऊपर बंद होते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।
कल के कारोबार में ज़ील (Zee Entertainment Enterprises)डेरीवेटिव सेगमेंट का सबसे बड़ा गेनर रहा था। ये शेयर कल करीब 17 फीसदी की तेजी के साथ 299 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Dr Reddy's निफ्टी का टॉप गेनर रहा था। ये करीब 5 फीसदी बढ़कर 4,328 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Sequent Scientific 13 फीसदी की तेजी लेकर 139.5 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय
Sequent Scientific-पिछले कुछ महीनों से इस स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली देखने को मिल रही है। इस तिमाही में अब तक ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूटा है। अहम बात ये है कि डेली और इंट्राडे चार्ट पर ये शेयर लगातार लोअर टॉप सिरीज फर्मेशन बना रहा है। जो मीडियम टर्म के नजरिए से एक निगेटिव संकेत है।
हालांकि ओवर शोल्ड होनें की वजह से गुरुवार के कारोबार में इस शेयर में तेजी आई लेकिन मध्यम अवधि के नजरिए से शेयर के ट्रेंड अभी भी कमजोर नजर आ रहे हैं। लेकिन अगर ये शेयर 134 रुपए के ऊपर बना रहता है तो इसमें पुल बैक रैली कायम रह सकती है। ऊपर की तरफ इसके लिए 150 और 162 रुपये पर पहली बाधा नजर आ रही है जबकि 134 रुपये पर इसके लिए सपोर्ट है। अगर नीचे की तरफ यह सपोर्ट टूटता है तो इस स्टॉक में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
Zee Entertainment Enterprises- इस स्टॉक में भारी वॉल्यूम के साथ अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इसमें अभी भी तेजी के ट्रेंड बने हुए हैं। अगले कुछ कारोबारी सत्रों के लिए 280 रुपये का लेवल ट्रेंड डिसाइडर का काम करेगा। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें 315-330 रुपये का भी स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह 280 रुपये के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें 270-262 तक का स्तर आ सकता है।
Dr Reddy's Laboratories - पिछले कुछ महीनों से इस स्टॉक में मीडियम टर्म प्राइस करेक्शन देखने को मिल रहा है। अपने पिछले टॉप से यह स्टॉक करीब 20 फीसदी से ज्याद टूट चुका है। लंबे करेक्शन के दौर के बाद इस स्टॉक ने 3700 रुपये के आसपास सपोर्ट लिया है औऱ वहां से इसमें बाउंसबैक आया है। अब इस स्टॉक के लिए 4,200 रुपये पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है ।अगर यह इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आगे हमें इसमें 4,400-4,500 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह 4,200-4,150 के नीचे फिसलता है तो एक शॉर्ट टर्म करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।