Trade Spotlight : कल के कारोबार में इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या आगे भी कर सकते हैं कमाल!

टारसंस प्रोडक्ट्स में अभी तेजी के संकेत बने हुए हैं। आगे इस स्टॉक में 920 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी वे इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें

अपडेटेड Jul 13, 2022 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबार में R Systems International में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक कल 266.80 रुपये पर अपर सर्किट में लॉक होता नजर आया था

4 जुलाई के कारोबारी सत्र में आखिरी घंटे में आई खरीदारी के चलते बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। हफ्ते का पहला दिन बाजार के लिए अच्छा रहा। बाजार को कल एफएमसीजी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों से सहारा मिला। कल के कारोबार में Sensex 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 53235 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 15835 पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था। इसके पहले सत्र में इसने एक हैमर जैसा पैटर्न बनाया था। इसको आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न माना जाता है।

सोमवार को दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में एनएसई पर हर दो गिरने वाले शेयरों पर 3 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

कल के कारोबार में R Systems International में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक कल 266.80 रुपये पर अपर सर्किट में लॉक होता नजर आया था। कल इस शेयर में अच्छे वॉल्यूम के साथ तेजी आई थी।


Tarsons Products भी कल 12 फीसदी तेजी के साथ 783 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था। RSI ने भी अपट्रेंड के संकेत दिए थे। इसके अलावा Stochastic ने भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया था।

TTK Prestige भी कल 3.9 फीसदी तेजी के साथ 854.25 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। RSI ने भी अपट्रेंड के संकेत दिए थे। इसके अलावा Stochastic ने भी तेजी दिखाी थी।

आइए GEPL Capital के विज्ञान सावंत से जानते हैं कि अब इन शेयरों में क्या होनी चाहिए रणनीति

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल होल्ड करें

इस स्टॉक में बने पैटर्न से संकेत मिलता है कि ये शेयर ऊपर की तरफ 320 रुपए तक जाता नजर आ सकता है। ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी वे इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 230 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ बने रहें।

टार्संस प्रोडक्ट्स खरीदें

टारसंस प्रोडक्ट्स में अभी तेजी के संकेत बने हुए हैं। आगे इस स्टॉक में 920 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी वे इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ एक्यूमुलेशन (किस्तों में खरीदारी) करें।

टीटीके प्रेस्टीज होल्ड करें

ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी वे इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 724 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ बनें रहें। अभी इस स्टॉक में और तेजी आने के संकेत बने हुए हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2022 10:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।