कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, FIIs की खरीदारी, बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी सर्विसेज स्टॉक्स में हुई जोरदार खरीदारी के चलते कल के कारोबार (8 सितंबर) में बाजार 5 दिनों के कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स कल 650 अंक बढ़कर 59,688 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी करीब 175 अंक बढ़कर 17,799 पर बंद हुआ। छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं स्माल कैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी भागा था। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी भी कम होती नजर आई थी। जो बुल्स के लिए अच्छा संकेत है। वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 5.48 फीसदी गिरकर 18.31 के आसपास आ गया था।
कल के कारोबार में श्री सीमेंट 5.5 फीसदी बढ़कर 24,458 पर बंद हुआ था। कल इसमें लगातार चौथे कारोबार सत्र में तेजी देखने को मिली। इसी तरह Thyrocare Technologies का शेयर 4.7 फीसदी की बढ़त के साथ 689 पर बंद हुआ था। इसमें भी लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिली थी। Schneider Electric Infrastructure के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और यह 157 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी कल डेली चार्ट पर भारी वैल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था।
आइये देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय
श्री सीमेंट में अभी भी शार्ट टर्म में तेजी कायम रहने के संकेत हैं। स्विंग ट्रेंडरों के लिए 23,300 या 200 Day SMA काफी अहम स्तर है। अगर यह स्टॉक सके ऊपर टिका रहता है तो फिर ये हमें 25,500 और 26,500 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं यह स्टॉक 23,300 से नीचे फिसलता है तो कमजोरी आ सकती है।
थाइरोकेयर पिछले दिनों की तेजी के बावजूद मीडियम टर्म के नजरिए से शार्ट टर्म चार्ट अभी भी कमजोर नजर आ रहा है। इस स्टॉक के लिए 660 रुपये का मजबूत सपोर्ट है। अगर यह सपोर्ट कायम रहता है तो फिर हमें 750-760 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह सपोर्ट टूटता है तो यह गिरावट 620 और 610 रुपये तक जा सकती है।
इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। शार्ट टर्म में यह हमें 170 रुपये से 177 रुपये का लेवल छूता नजर आ सकता है। इन स्टॉक के लिए 150-147 रुपये के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)