UBL share price : यूनाइटेड ब्रुवरीज को मिला 'बीयर' बोनांजा, कंपनी के बकाए का भुगतान भी हुआ शुरू

United Breweries stock : तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है। कंपनी को बाकी बकाया किश्तों में मिलेगा। इस शेयर के चाल पर नजर डालें तो आज ये स्टॉक 32.15 रुपए यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.30 रुपए पर बंद हुआ है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है

UBL stock price : यूनाइटेड ब्रुवरीज (UBL)को तेलंगाना सरकार से बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना सरकार ने बीयर की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। UBL को 'बीयर' बोनांजा मिला है। तेलंगाना सरकार ने बीयर की कीमतें बढ़ाई हैं। कीमत तय करने वाली कमेटी ने बीयर की कीमतें बढ़ाई है। आज से बीयर की कीमतें 15 फीसदी बढ़ी हैं। अब डिपो और रास्ते में मौजूद स्टॉक नई कीमतों में बिकेगा। कल शाम को तेलंगाना सरकार ने दाम बढ़ाने का एलान किया है।

UBL: बकाए का भुगतान शुरू

इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है। कंपनी को बाकी बकाया किश्तों में मिलेगा।


 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.30 रुपए पर बंद हुआ स्टॉक

इस शेयर के चाल पर नजर डालें तो आज ये स्टॉक 32.15 रुपए यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.30 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 2,014.55 रुपए और दिन का हाई 2,090.90 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 1,647.25 रुपए और 52 वीक हाई 2,299.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 420,130 शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 53,497 करोड़ रुपए है।

Dollar Vs Rupee : रुपया 65 पैसे मजबूत होकर 86.83 पर हुआ बंद, 86.50- 87.20 रुपये के दायरे में रह सकता है USDINR स्पॉट प्राइस

एक साल में  13.88 फीसदी और 3 साल में 26.98 फीसदी दिया रिटर्न 

पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 5.01 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.31 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में ये शेयर 5.83 फीसदी भागा है। इस साल अब तक इसमें 0.67 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में इस शेयर ने 13.88 फीसदी और  3 साल में 26.98 फीसदी रिटर्न दिया है।

 

MSCI February Review : Hyundai की MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हो सकती है एंट्री, जानिए किसका कट सकता है पत्ता

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 5:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।