Cipla closes in on 52-week high: आज (07 सितंबर ) के कारोबार में Cipla के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसको यूएस एफडीए से ब्लड कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Lenalidomide capsule की 5 mg, 10 mg, 15 mg और 25 mg मात्रा के लिए ANDA मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।
बतातें चलें कि सिप्ला के Lenalidomide Capsules, Bristol Myers Squibb’s की Revlimid कैपुसल की जनेरिक वर्जन है । इस दवा का इस्तेमाल मल्टीमाइनोमा नाम के प्लाजमा सेल्स कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा और भी कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान के लिए इस दवा का इस्तेमाल होता है।
वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सिप्ला की इस दवा का अमेरिकी बाजार करीब 2.58 डॉलर का है। सिप्ला ने बताया है कि यह दवा जल्द ही शिपिंग के लिए उपलब्ध होगी। इस खबर के आने के बाद आज यह शेयर इंट्राडे में करीब 2 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,062 के स्तर तक जाता नजर आया जो कि मार्च महीने में बने 1083 रुपये के इसके 52 वीक हाई के बहुत करीब है।
हालांकि आज की तेजी के बावजूद इस स्टॉक पर एनालिस्ट का नजरिया ठंडा है। मोतीलाल ओसवाल ने अगस्त में जारी अपने एक नोट मेंकहा है कि इस स्टॉक के रिटर्न रेशियो में सुधार के लिए और प्रयास की जरुरत है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक के लिए 950 रुपये का टारगेट दिया है और इसपर अपना न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखा है।
वहीं केआर चौकसी ने इस स्टॉक के लिए 1,080 रुपये का लक्ष्य दिया है। केआर चौकसी का कहना है कि भारतीय और अमेरिकी बाजार में सिप्ला के मजबूत प्रोडक्ट लॉन्चिंग से आगे कंपनी को फायदा होगा।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)