Credit Cards

Top trading ideas: बोनान्जा पोर्टफोलियो के विशाल वाघ के पसंदीदा स्टॉक्स, 2-3 हफ्तों में ही चमका सकते हैं किस्मत

वर्तमान में निफ्टी के लिए 20 डे EMA (17508) पर मजबूत सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 17500 के नीचे नहीं जाता बाजार में साइडवेज ट्रेंड कायम रहने की संभावना है

अपडेटेड Sep 08, 2022 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
एक्साइड इंडस्ट्रीज में 158 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 193 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Vishal Wagh, BONANZA PORTFOLIO

16700 से 17900 तक की जोरदार रैली के बाद निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर 17900 के स्तर के पास एक बियरिश टेक्निकल सेटअप के साथ ठहरा नजर आ रहा है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है और कीमतें इसके नीचें बनी हुई हैं।

बाजार के ब्रॉडर पैटर्न पर नजर डालें तो निफ्टी ने वीकली बेसिस पर 17727 के करीब स्थित डाउनवर्ड स्लोपिंग लाइन के करीब बाधा का सामना किया है। हालांकि निफ्टी 20 डे (17508) और 50 डे (17121) EMA के ऊपर टिका हुआ है। दोनों का रुझान ऊपर की तरफ है।


Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही चाहते हैं 23% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

वर्तमान में निफ्टी के लिए 20 डे EMA (17508) पर मजबूत सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 17500 के नीचे नहीं जाता बाजार में साइडवेज ट्रेंड कायम रहने की संभावना है।

आज के दो बॉय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में ही हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Engineers India: Buy | LTP: Rs 70.95 | इंजीनियर्स इंडिया में 65 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 85 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Exide Industries: Buy | LTP: Rs 171 | एक्साइड इंडस्ट्रीज में 158 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 193 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2022 11:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।