Credit Cards

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही चाहते हैं 23% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

टाटा मोटर्स में 480 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 420-400 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 6-10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड Sep 08, 2022 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 17700 और 17800 की स्ट्राइक्स पर फ्रेश कॉल राइटिंग हुई है। ये लेवल तगड़ी बाधा का काम कर सकते हैं

KUNAL SHAH, LKP Securities

कल के कारोबार में निफ्टी कमजोरी के साथ खुला था। लेकिन पूरे दिन इसमें पॉजिटिव रुझान बना रहा। निचले छोर पर बुल्स 17500 का लेवल बचाए रखने में कामयाब रहे। जिससे निचले स्तरों से खरीदारी आती दिखी। नियर टर्म के लिए निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17470 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट टिका नही रह पाता तो निफ्टी में और गिरावट आ सकती है और ये 17200 तक जा सकता है। वहीं, इसके लिए ऊपर की तरफ 17750 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 17700 और 17800 की स्ट्राइक्स पर फ्रेश कॉल राइटिंग हुई है। ये लेवल तगड़ी बाधा का काम कर सकते हैं। वहीं अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।


निचले छोर पर 17500 और 17300 की स्ट्राइक पर पुट राइ़टिंग देखने को मिली है। जो सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो निफ्टी में और गिरावट देखने को मिल सकती है और ये 17000-16800 के की तरफ जा सकता है।

आज की दो टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई

Cipla: Buy | LTP: Rs 1,051.5 | सिप्ला में 950 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1200-1240 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14-18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Oberoi Realty: Buy | LTP: Rs 1,019 | ओबेराय रियल्टी में 960 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1210-1250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 19-23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Stock Market today: एक्सपर्ट्स से जाने निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

Tata Motors: Sell | LTP: Rs 445.85 | टाटा मोटर्स में 480 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 420-400 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 6-10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।