CLSA का स्टील सेक्टर पर क्या है नजरिया और टाटा स्टील, जेएसपीएल, और जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टॉक्स पर उनकी रेटिंग

CLSA ने स्टील सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि एक्सपोर्ट ड्यूटी कटौती से भी स्टील की कीमतें बढ़ने की उम्मीद कम नजर आ रही है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
CLSA ने TATA STEEL पर राय व्यक्त करते हुए निवेश के लिहाज इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है

CLSA ने स्टील सेक्टर पर राय देते हुए कहा है कि उनका स्टील सेक्टर पर सतर्क नजरिया जारी रहेगा। हमारा मानना है कि चीन में राहत पैकेज से स्टील सेक्टर में जोखिम नजर आ रहा है। हालांकि एक महीने में स्टील शेयरों में 16-25% की तेजी देखने को मिली है। जबकि स्टील शेयरों ने इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया है। इसके बाद अब एक्सपोर्ट ड्यूटी कटौती से भी स्टील की कीमतें बढ़ने की उम्मीद कम नजर आ रही है। इसके अलावा डिमांड में नरमी से प्राइस को सपोर्ट नहीं मिलता दिखाई दे रहा है।

इसके साथ ही CLSA ने स्टील सेक्टर की तीन दिग्गज कंपनियों टाटा स्टील, जेएसपीएल, और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों पर अपनी निवेश रणनीति भी बताई है।

CLSA की TATA STEEL पर राय


CLSA ने टाटा स्टील पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। आज 17 अगस्त 2022 को सुबह 9.55 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.18 प्रतिशत या 0.20 रुपये गिरकर 112.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 153.45 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 82.70 रुपये रहा है।

CLSA की JSW STEEL पर राय

CLSA ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर राय व्यक्त करते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। आज 17 अगस्त 2022 को सुबह 9.57 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.19 प्रतिशत या 1.30 रुपये गिरकर 672.55 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 790 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 520.05 रुपये रहा है।

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के शेयर में एयर इंडिया के साथ डील करने के बाद नजर आई तेजी

CLSA की JSPL पर राय

CLSA ने जेएसपीएल पर राय व्यक्त करते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। आज 17 अगस्त 2022 को सुबह 10.00 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.54 प्रतिशत या 2.20 रुपये गिरकर 407.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 577.80 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 304.20 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 17, 2022 11:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।