रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (RateGain Travel Technologies Limited) के शेयरों में आज बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली। कंपनी द्वारा एयर इंडिया (Air India) के साथ समझौता करने के बाद 17 अगस्त को शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई।
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी रीयल-टाइम, एक्यूरेट और हाई क्वालिटी वाले एयरफेयर डेटा के साथ कीमतों एडजस्ट करने के लिए एयरगेन प्रोडक्ट (AirGain product) उपलब्ध करायेगी।
आज सुबह 9:50 बजे रेटगेन के शेयर 2.15 प्रतिशत बढ़कर 292.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 224.74 अंक या 0.38 प्रतिशत ऊपर 60,066.95 पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी ने कहा कि एयरगेन मार्केट प्राइस चेंज पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए कार्रवाई सुझायेगा। इसके साथ अपनी स्केलेबल और विश्लेषणात्मक क्षमताओं के जरिये प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने का प्रयास करेगा। एयरलाइंस रीयल-टाइम में बाजार के आंकड़ों का विश्लेषण करके प्रतिस्पर्धी खुफिया जानकारी हासिल करती हैं।
RateGain ने कहा कि इसके अलावा सबसे फायदेमंद रूट्स पर ऐतिहासिक रुझानों को ट्रैक करने और किराए में बदलाव को ट्रैक करने की एयरगेन की क्षमता है। एयरगेन की इस क्षमता का उपयोग करके रेवन्यू और कमर्शियल टीमों के लिए बाजार के हर डेवलपमेंट के दौरान शीर्ष पर बने रहना आसान हो जाता है।
रेटगेन के संस्थापक और अध्यक्ष भानु चोपड़ा (Bhanu Chopra, Founder and Chairman, RateGain) ने कहा, "एयरगेन उस बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है जो एयरलाइन इंडस्ट्री और इसकी प्राइसिंग टीमें वैश्विक अस्थिरता का मुकाबला करने के लिए कर रही हैं। हमें यकीन है कि हमारी यह परख और निरीक्षण एयर इंडिया को उसके लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।"
कंपनी ने यह नहीं बताया कि उनकी डील कितने रुपये में हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)