सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
MORGAN STANLEY की SOBHA पर मुनाफे की रणनीति
MORGAN STANLEY ने SOBHA पर मुनाफे की रणनीति बताते हुए कहा कि उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसके शेयर का लक्ष्य मूल्य भी घटाया है। मार्गन स्टैनली ने शेयर का टारगेट प्राइस 1095 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1024 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने FY23 और FY24 के लिए इसका EPS अनुमान 8% घटाया है। नए रेजिडेंशियल डिमांड का कंपनी को फायदा मिलेगा। इसके बाद नए लॉन्चेंज से प्री-सेल्स बढ़ने की उम्मीद है।
आज यानी 17 अगस्त 2022 को सुबह 9.34 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.98 प्रतिशत या 14.05 रुपये ऊपर 723.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1044.95 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 480.20 रुपये रहा है।
MORGAN STANLEY ON TORRENT POWER
MORGAN STANLEY की TORRENT POWER पर मुनाफे की रणनीति
MORGAN STANLEY ने TORRENT POWER पर मुनाफे की रणनीति बताते हुए इस स्टॉक पर इक्वल वेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 533 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी वेक्टर ग्रीन से 700 MW RE कैपासिटी खरीद सकती है।
आज यानी 17 अगस्त 2022 को सुबह 9.36 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.20 प्रतिशत या 6.95 रुपये ऊपर 587.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 606.55 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 415.25 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)