Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले सिप्ला, एसबीआई कार्ड्स, भारत गैस और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही SBI Cards and Payment Services क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगी

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Cipla

कंपनी द्वारा आशीष अदुकिया (Ashish Adukia) को ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त करने किया गया। दिनेश जैन को कंपनी के अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया।


SBI Cards and Payment Services

एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही कंपनी क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगी

Adani Transmission

फर्म ने पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन पार किया। इसके बाद फर्म यह उपलब्धि हासिल करने वाली अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी और भारत में लिस्टेड 15वीं कंपनी बन गई।

Hindustan Zinc

पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स उन पांच निवेश बैंकरों में से हैं, जिन्हें कंपनी में सरकार की 29.53 प्रतिशत शेष हिस्सेदारी की बिक्री का प्रबंधन करने के लिए चुना गया है।

Bharat Gears

भारत गियर्स बोनस शेयर जारी करने के लिए 19 अगस्त को मीटिंग करेगा।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Singer India

राकेश झुनझुनवाला की निवेश कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) ने एक ब्लॉक डील में 53.50 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 42.5 लाख शेयर खरीदे।

Bajaj Hindusthan Sugar

भारतीय स्टेट बैंक ने बजाज हिंदुस्तान शुगर के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला याचिका दायर की है। कंपनी ने 16 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है।

Indoco Remedies

इंडोको रेमेडीज फोकस में होगी क्योंकि फर्म ने कहा था कि वह 86.40 लाख रुपये में कंकल विंड (Kankal Wind) में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी।

Techno Electric & Engineering Co Ltd

फर्म ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे फ्ल्यू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) के लिए कुल 1455 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

Max Healthcare

जीआईसी, कैपिटल ग्रुप ने मैक्स हेल्थ में केकेआर की पूरी हिस्सेदारी खरीदी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।