Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
BHARAT GEARS का बोर्ड बोनस जारी करने पर 19 अगस्त को बैठक करेगा

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TECHNO ELECTRIC ENGINEERING COMPANY <GREEN>

Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam से 1455 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला


2) BHARAT GEARS <GREEN>

बोनस जारी करने पर कंपनी का बोर्ड 19 अगस्त को बैठक करेगा

3) MAX HEALTHCARE <GREEN>

Kayak Investments Holding ने 26 करोड़ शेयर बेचे। New World Fund ने 6.53 करोड़ शेयर खरीदे। Smaller Cap World Fund ने 2.65 करोड़ शेयर खरीदे। WF Asian ने 1.60 करोड़ शेयर खरीदे। Govt of Singapore ने 5.20 करोड़ शेयर खरीदे। BNP Paribas Arbitrage ने 1.06 करोड़ शेयर खरीदे

4) KIRLOSKAR OIL ENGINES <RED>

Sbi Mutual Fund 12 अगस्त को 9.46 लाख शेयर बेचे

5) SINGER INDIA <GREEN>

RARE Investments ने कंपनी के 42.50 लाख शेयर खरीदे

6) GUJARAT ALKALIS <GREEN>

Meridian Chem Bond ने अतिरिक्त 5.35 लाख शेयर खरीदे

7) DLF <GREEN>

क्रेडाई ने कहा रियल एस्टेट सेक्टर की सेहत सुधर रही है। अप्रैल-जून में देश के 8 बड़े शहरों में औसतन 5% दाम बढ़े। अप्रैल-जून में दिल्ली-NCR में कीमत सबसे ज्यादा 10% बढ़ी

8) HINDUSTAN ZINC <GREEN>

Hind Zinc में विनिवेश के लिए 5 मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त हुए। सरकार की Hind Zinc में 29.53% हिस्सेदारी है। कंपनी में Vedanta की 64.92% और रिटेल हिस्सा 5.5% है

9) BAJAJ HINDUSTHAN SUGAR <RED>

SBI ने कंपनी के खिलाफ NCLT में इंसाल्वेंसी प्रक्रिया शुरू की

10) KANSAI NEROLAC <GREEN>

$93 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1-GAIL (Red)

14 साल की ऊंचाई के करीब पहुंचा नेचुरल गैस का भाव, शेयर में गिरावट संभव है

2-PETRONET LNG (Red)

14 साल की ऊंचाई के करीब पहुंचा नेचुरल गैस का भाव, शेयर में गिरावट संभव है

3-IGL (Red)

14 साल की ऊंचाई के करीब पहुंचा नेचुरल गैस का भाव, शेयर में गिरावट संभव है

4-MGL (Red)

कंपनी ने CNG के दाम 6 रुपये/किलो, PNG के दाम 4 रुपये/किलो घटाए

5-GUJARAT GAS (Red)

MGL ने CNG के दाम 6 रुपये/किलो, PNG के दाम 4 रुपये/किलो घटाए

6-ONGC (Red)

$93 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है

7-BHARAT DYNAMICS (Green)

डिफेंस कंपनियों की अगले कुछ सालों में 10% ग्रोथ का अनुमान है। मैनेजमेंट के अनुसार आगे कंपनी में 10% की ग्रोथ संभव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

8-HAL (Green)

डिफेंस कंपनियों की अगले कुछ सालों में 10% ग्रोथ का अनुमान है

9-GOKALDAS EXPORTS (Green)

7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा कॉटन, भाव $122 के ऊपर है। MCX पर 49500 के ऊपर कॉटन का भाव पहुंच गया। 2026 तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री में 11% CGAR की बढ़त संभव है। Wazir Advisors के मुताबिक 2026 तक इंडस्ट्री $22500 करोड़ रुपये की होगी

10- ADITYA BIRLA FASHION (Green)

7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा कॉटन, भाव $122 के ऊपर है। MCX पर 49500 के ऊपर कॉटन का भाव पहुंच गया। 2026 तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री में 11% CGAR की बढ़त संभव है। Wazir Advisors के मुताबिक 2026 तक इंडस्ट्री $22500 करोड़ रुपये की होगी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।