भारत सरकार की तरफ से तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। तेल कंपनियों के अच्छे दिन आने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि सरकार ने विंडफॉल टैक्स खत्म करने का फैसला किया है। इससे ओएनजीसी (ONGC), ऑयल इंडिया (OIL INDIA) और रिलायंस (RELIANCE) जैसी कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार का क्रूड से विंडफॉल टैक्स और सेस हटाने का फैसला सामने आया है। इसके साथ ही सरकार ने ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी भी खत्म करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा ये टैक्स जुलाई 2022 में लगाया गया था।
ढाई साल बाद आखिरकार हटा विंडफॉल टैक्स
करीब ढाई साल बाद आखिरकार सरकार ने विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला किया है। इस बड़ी खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए हमारे सहयोगी चैनल के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया गया है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स और सेस हटाने का फैसला किया है।
लक्ष्मण ने कहा कि सरकार द्वारा स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional Excise Duty) SAED) यानी कि विंडफॉल हटाया गया है। सरकार के इस फैसले से ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से SAED खत्म हो जायेगा। इसके साथ ही क्रूड प्रोडक्शन से भी विंडफॉल टैक्स हटाया गया है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स या SAED को स्क्रैप कर दिया है।
लोकसभा में पेश हुआ नोटिफिकेशन
लक्ष्मण रॉय ने आगे कहा कि विंडफॉल टैक्स खत्म करने के बारे में जानकारी देते हुए सरकार ने लोकसभा में नोटिफिकेशन पेश किया है। इससे अब पेट्रो क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म हो जायेगा। इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से रोड इंफ्रा सेस को भी हटा लिया गया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)