विप्रो के Q1 मुनाफे में 21% गिरावट आने से शेयर फिसला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

WIPRO का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर पहली तिमाही में 20.93 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 21, 2022 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
CITI ने WIPRO पर रेटिंग को घटाया है। उन्होंने इस पर रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड करके बिकवाली की रेटिंग दी है

देश की टॉप 4 आईटी कंपनियों में शामिल विप्रो (Wipro) ने कल यानी 20 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किये। जिसमें कंपनी के मुनाफे में 21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। उसके एक दिन बाद आज 21 जुलाई को मुनाफे में गिरावट का असर शेयर के भाव पर देखने को मिला। आज बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में गिरावट नजर आई है।

आज सुबह 9.16 बजे विप्रो का स्टॉक बीएसई पर 1.80 प्रतिशत या 7.40 अंक गिरकर 404.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था

पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 20.93 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये रहा है जो कि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 3,242.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 16.96 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।


सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 15.51 प्रतिशत बढ़कर 22,001 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 19,045 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर कंपनी के आय में 2.98 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 2.7 अरब डॉलर रही है।

जानते हैं अब इस स्टॉक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेजेज

BROKERAGES ON WIPRO

NOMURA की WIPRO पर राय

NOMURA ने WIPRO पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य घटाकर 440 रुपये तय किया है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

CREDIT SUISSE की WIPRO पर राय

CREDIT SUISSE ने WIPRO पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 530 रुपये से घटाकर 415 रुपये तय किया है।

CITI की WIPRO पर राय

CITI ने WIPRO पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर रेटिंग को खरीदारी से घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 505 रुपये से घटाकर 385 रुपये तय किया है।

Jefferies की WIPRO पर राय

Jefferies ने WIPRO पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Goldman Sachs की WIPRO पर राय

Goldman Sachs ने WIPRO पर निवेश के लिहाज से बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 374 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Sharekhan की WIPRO पर राय

Sharekhan ने WIPRO पर निवेश के लिहाज से होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 460 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Motilal Oswal की WIPRO पर राय

Motilal Oswal ने WIPRO पर निवेश के लिहाज से कहा है कि वे कंपनी की अगली रणनीति पर नजर बनाये हुए हैं और तब तक निवेश के लिहाज से इस पर न्यूट्रल नजरिया रखते हैं।

आज 21 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर एनएसई पर Wipro का स्टॉक 0.46 प्रतिशत या  1.90 अंक बढ़कर 414रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।